सुंदरनगर: बीते 16 दिसंबर को बाइक दुर्घटना के शिकार सुंदरनगर के एक प्रवासी परिवार के घर का चिराग अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. हादसे में गंभीर हालत से घायल होने के बाद सन्नी की हालत में मामूली सुधार हुआ है. इलाज को लेकर पैसों की कमी के कारण परिवार ने लोगों से मदद की गुहार लगाई गई थी.
वहीं, अब दूसरे लोगों के साथ-साथ घायल सन्नी के स्कूल राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला(बाल) के छोटे-छोटे सहपाठियों और शिक्षकों ने एक अनूठी मिसाल कायम कर 11 हजार रुपयों की आर्थिक मदद की है. छात्रा सृष्टि ने कहा कि हमारे स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाला सन्नी दुर्घटना में घायल हो गया था. उन्होंने कहा कि सन्नी अभी भी कोमा में है, जिसे लेकर हम सब बच्चों ने सन्नी के इलाज के लिए 11हजार रुपये इकठ्ठा कर मदद की है.
स्कूल की अध्यापिका लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल की पहली कक्षा में सन्नी पढ़ता था और एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.उन्होंने कहा कि परिवार को गरीबी के कारण इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल के छात्रों, लोगों और अध्यापकों ने 11 हजार रूपए की सहायता राशि परिजनों को सौंप दी है.
बता दें कि बीते 16 दिसंबर को सुंदरनगर के ललित चौक से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर बाइकरों की अंधी दौड़ के दौरान एक बाइक सवार ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मार दी थी. हादसे में दो सगे भाई सन्नी और समीर बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस हादसे में 7 वर्षीय सन्नी की गंभीर हालत होने के कारण डॉ. आलोक ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था.
प्रवासी परिवार ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को न्याय के साथ बच्चे के इलाज के लिए मुआवजा भी मिलना चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए आप भी 78769-16303 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर मंडी पुलिस का शिकंजा, 3 तस्कर गिरफ्तार