ETV Bharat / state

स्कूली बच्चों ने पेश की मिसाल, घायल साथी के इलाज को इकट्ठे किए 11 हजार - bike accident injured sundernagar news

लोगों के साथ-साथ घायल सन्नी के स्कूल राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला (बाल) के छोटे-छोटे सहपाठियों और शिक्षकों ने एक अनूठी मिसाल कायम कर 11 हजार रूपयों की आर्थिक मदद की है. बता दें कि बीते 16 दिसंबर को सुंदरनगर के ललित चौक से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर बाइकरों की अंधी दौड़ के दौरान एक बाइक सवार ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मार दी थी.

students collected money for bike accident injured
students collected money for bike accident injured
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 6:16 PM IST

सुंदरनगर: बीते 16 दिसंबर को बाइक दुर्घटना के शिकार सुंदरनगर के एक प्रवासी परिवार के घर का चिराग अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. हादसे में गंभीर हालत से घायल होने के बाद सन्नी की हालत में मामूली सुधार हुआ है. इलाज को लेकर पैसों की कमी के कारण परिवार ने लोगों से मदद की गुहार लगाई गई थी.

वहीं, अब दूसरे लोगों के साथ-साथ घायल सन्नी के स्कूल राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला(बाल) के छोटे-छोटे सहपाठियों और शिक्षकों ने एक अनूठी मिसाल कायम कर 11 हजार रुपयों की आर्थिक मदद की है. छात्रा सृष्टि ने कहा कि हमारे स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाला सन्नी दुर्घटना में घायल हो गया था. उन्होंने कहा कि सन्नी अभी भी कोमा में है, जिसे लेकर हम सब बच्चों ने सन्नी के इलाज के लिए 11हजार रुपये इकठ्ठा कर मदद की है.

वीडियो

स्कूल की अध्यापिका लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल की पहली कक्षा में सन्नी पढ़ता था और एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.उन्होंने कहा कि परिवार को गरीबी के कारण इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल के छात्रों, लोगों और अध्यापकों ने 11 हजार रूपए की सहायता राशि परिजनों को सौंप दी है.

students collected money for bike accident injured
बाइक हादसे में घायल सन्नी के परिवार को सौंपे 11हजार रुपये.

बता दें कि बीते 16 दिसंबर को सुंदरनगर के ललित चौक से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर बाइकरों की अंधी दौड़ के दौरान एक बाइक सवार ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मार दी थी. हादसे में दो सगे भाई सन्नी और समीर बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस हादसे में 7 वर्षीय सन्नी की गंभीर हालत होने के कारण डॉ. आलोक ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था.

प्रवासी परिवार ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को न्याय के साथ बच्चे के इलाज के लिए मुआवजा भी मिलना चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए आप भी 78769-16303 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर मंडी पुलिस का शिकंजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

सुंदरनगर: बीते 16 दिसंबर को बाइक दुर्घटना के शिकार सुंदरनगर के एक प्रवासी परिवार के घर का चिराग अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है. हादसे में गंभीर हालत से घायल होने के बाद सन्नी की हालत में मामूली सुधार हुआ है. इलाज को लेकर पैसों की कमी के कारण परिवार ने लोगों से मदद की गुहार लगाई गई थी.

वहीं, अब दूसरे लोगों के साथ-साथ घायल सन्नी के स्कूल राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला(बाल) के छोटे-छोटे सहपाठियों और शिक्षकों ने एक अनूठी मिसाल कायम कर 11 हजार रुपयों की आर्थिक मदद की है. छात्रा सृष्टि ने कहा कि हमारे स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाला सन्नी दुर्घटना में घायल हो गया था. उन्होंने कहा कि सन्नी अभी भी कोमा में है, जिसे लेकर हम सब बच्चों ने सन्नी के इलाज के लिए 11हजार रुपये इकठ्ठा कर मदद की है.

वीडियो

स्कूल की अध्यापिका लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल की पहली कक्षा में सन्नी पढ़ता था और एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है.उन्होंने कहा कि परिवार को गरीबी के कारण इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल के छात्रों, लोगों और अध्यापकों ने 11 हजार रूपए की सहायता राशि परिजनों को सौंप दी है.

students collected money for bike accident injured
बाइक हादसे में घायल सन्नी के परिवार को सौंपे 11हजार रुपये.

बता दें कि बीते 16 दिसंबर को सुंदरनगर के ललित चौक से एमएलएसएम कॉलेज सड़क मार्ग पर बाइकरों की अंधी दौड़ के दौरान एक बाइक सवार ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मार दी थी. हादसे में दो सगे भाई सन्नी और समीर बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस हादसे में 7 वर्षीय सन्नी की गंभीर हालत होने के कारण डॉ. आलोक ने उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया था.

प्रवासी परिवार ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को न्याय के साथ बच्चे के इलाज के लिए मुआवजा भी मिलना चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए आप भी 78769-16303 पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: नशे के काले कारोबार पर मंडी पुलिस का शिकंजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

Intro:स्कूली बच्चों ने बाईक हादसे में घायल साथी के इलाज के लिए सहायत राशि देकर मिशाल की पेशBody:एंकर : बीते 16 दिसंबर को बाईक दुर्घटना के शिकार सुंदरनगर के एक प्रवासी परिवार के घर का चिराग अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहा है। हादसे में गंभीर हालत से घायल होने के बाद सन्नी की हालत में मामूली सुधार हुआ है। ईलाज को लेकर धन के अभाव के कारण परिवार ने लोगों से सहायता की गुहार लगाई गई थी। वहीं अब अन्य लोगों के साथ-साथ घायल सन्नी के स्कूल राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला(बाल) के छोटे-छोटे सहपाठियों और शिक्षकों ने एक अनूठी मिसाल कायम कर 11 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता प्रदान की है। घायल सन्नी की सहपाठी सृष्टि ने कहा कि हमारे स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ने वाला सन्नी दुर्घटना में घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि सन्नी अभी भी कोमा में है और इसको हम सब बच्चों ने सन्नी के ईलाज के लिए 11हजार रुपए इक्ट्ठा कर सहायता प्रदान की गई है।
वहीं स्कूल की अध्यापिका लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल की पहली कक्षा में सन्नी पढ़ता था और एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उन्होंने कहा कि परिवार को गरीबी के कारण ईलाज के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है। लीना शर्मा ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों,लोगों और अध्यापकों ने 11 हजार रूपए की सहायता राशि परिजनों को सौंप दी गई है।
बता दें कि बीते 16 दिसंबर को सुंदरनगर के ललित चौक से एमएलएसएम कालेज सड़क मार्ग पर बाईकरों की अंधी दौड़ के दौरान एक बाईक सवार ने दो प्रवासी बच्चों को टक्कर मार दी। हादसे में दो सगे भाई सन्नी और समीर बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस हादसे में 7 वर्षीय सन्नी की गंभीर हालत होने के कारण डॉ. आलोक द्वारा उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था।
प्रवासी परिवार इस दुर्घटना से बुरी तरह से सहमा हुआ है। परिवार ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को न्याय के साथ बच्चे के ईलाज के लिए मुआवजा भी मिलना चाहिए। यदि आप भी मदद करना चाहते है तो 78769-16303 पर संपर्क कर सकते है ।Conclusion:बाइट 01 : घायल सन्नी की सहपाठी सृष्टि

बाइट 02 : स्कूल अध्यापिका लीना शर्मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.