ETV Bharat / state

करसोग में बस का प्रेशर पाइप फटा, दीवार से टकराई बस, 4 छात्राओं को आई चोटें - करसोग में सड़क हादसा

करसोग में सनारली के पास प्रशिक्षण के लिए 49 छात्रों को लेकर जा रही एक निजी बस का प्रेशर पाइप फट गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाकर बस को डंगे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 छात्राओं को हल्की चोटें आई, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया.(student injured in bus accident in karsog)

करसोग में बस का प्रेशर पाइप फटा
करसोग में बस का प्रेशर पाइप फटा
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 3:20 PM IST

करसोग: मंडी जिले में सनारली के पास छात्रों से भरी बस डंगे से टकरा गई. इस हादसे में 4 छात्राएं घायल हो गई. हालांकि हादसे में चारों छात्राओं को हल्की चोटें आई, जिनका इलाज करसोग के सरकारी अस्पताल में किया गया. हादसे का कारण बस का प्रेशर पाइप फटना बताया जा रहा है. हादसे के बाद सनारली में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

49 छात्र सवार थे निजी बस में : करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस में 49 छात्र सवार थे,लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बड़ा हादसा नहीं हो इसलिए चालक ने बस के आसपास किसी को नहीं देखकर बस को जानकर डंगे से टकरा दिया.

करसोग सरकारी अस्पताल में छात्राओं का इलाज जारी
करसोग सरकारी अस्पताल में छात्राओं का इलाज जारी

प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे छात्र: : जानकारी के मुताबिक निजी बस नंबर HP 21 A 5806 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड़ से कृषि प्रसार कार्यालय करसोग जा रही थी. यह बस कृषि विषय के वोकेशनल छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लेकर जा रही थी, लेकिन सनारली के पास अचानक बस का प्रेशर पाइप फट गया, लेकिन चालक ने छात्रों की जान बचाने के लिए बस को डंगे से टकरा दिया.

बसों की जांच कराना आवश्यक: एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी संस्थाओं को पहले बसों की तकनीकी जांच कराने का निर्देश दिया. उसके बाद ही छात्रों को टुअर पर भेजा जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने के बाद हादसों के खतरों को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.

कार्रवाई की जाएगी: इस बार में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि सनारली के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 छात्राएं घायल हुई. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

करसोग: मंडी जिले में सनारली के पास छात्रों से भरी बस डंगे से टकरा गई. इस हादसे में 4 छात्राएं घायल हो गई. हालांकि हादसे में चारों छात्राओं को हल्की चोटें आई, जिनका इलाज करसोग के सरकारी अस्पताल में किया गया. हादसे का कारण बस का प्रेशर पाइप फटना बताया जा रहा है. हादसे के बाद सनारली में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई.

49 छात्र सवार थे निजी बस में : करसोग में मंगलवार को छात्रों को ले जा रही एक निजी बस में 49 छात्र सवार थे,लेकिन ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. बड़ा हादसा नहीं हो इसलिए चालक ने बस के आसपास किसी को नहीं देखकर बस को जानकर डंगे से टकरा दिया.

करसोग सरकारी अस्पताल में छात्राओं का इलाज जारी
करसोग सरकारी अस्पताल में छात्राओं का इलाज जारी

प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे छात्र: : जानकारी के मुताबिक निजी बस नंबर HP 21 A 5806 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगशाड़ से कृषि प्रसार कार्यालय करसोग जा रही थी. यह बस कृषि विषय के वोकेशनल छात्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए लेकर जा रही थी, लेकिन सनारली के पास अचानक बस का प्रेशर पाइप फट गया, लेकिन चालक ने छात्रों की जान बचाने के लिए बस को डंगे से टकरा दिया.

बसों की जांच कराना आवश्यक: एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी संस्थाओं को पहले बसों की तकनीकी जांच कराने का निर्देश दिया. उसके बाद ही छात्रों को टुअर पर भेजा जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने के बाद हादसों के खतरों को कम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी.

कार्रवाई की जाएगी: इस बार में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि सनारली के पास निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 छात्राएं घायल हुई. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 21, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.