ETV Bharat / state

लावारिस पशु को किया रेस्क्यू, 30 फुट ऊपर से निर्माणाधीन मकान की छत पर गिरा था बैल

बल्ह उपमंडल में युवक मंडल ने बैल को रेस्क्यू किया. उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से बैल को स्लैब से मशीन के लोडर में डाल कर सावधानी से नीचे सुरक्षित उतारा. फिर लेदा वैटनरी अस्पताल से स्टाफ की सहायता से घायल बैल की मरहम पट्टी की.

आवारा बैल रेस्क्यू
आवारा बैल रेस्क्यू
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:42 PM IST

मंडी: बल्ह उपमंडल में युवक मंडल ने लावारिस बैल को रेस्क्यू किया. दरअसल बीते दिन शुक्रवार को आवारा बैल 30 फुट ऊंचाई से लेदा नेरचौक-सड़क के समीप निर्माणधीन मकान की स्लैब पर जा गिरा. जिस मकान पर बैल गिरा वहां स्लैब पर चढ़ने के लिए अभी सीढ़ियां भी नहीं बनी थी.

बैल का एक सिंग टूट जाने और कुछ चोटों के कारण लहूलुहान अवस्था में वह वहीं खड़ा था. इसी बीच युवक मंडल लेदा के प्रधान अतुल शर्मा और अन्य स्थानीय लेदा निवासियों को इसके बारे में पता चला. उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से उस बैल को स्लैब से मशीन के लोडर में डाल कर सावधानी से नीचे सुरक्षित उतारा. फिर लेदा वेटरनरी अस्पताल में स्टाफ की सहायता से घायल बैल की मरहम पट्टी की.

सरकार से बेजुबानों के लिए कोई कदम उठाने की मांग

इस बीच स्थानीय पंचायत प्रधान राम सिंह ने कहा कि लावारिस पशुओं की समस्या उनकी पंचायत में बहुत बढ़ गयी है. जिससे बहुत से लोगों को अपनी आजीविका का एक मात्र साधन खेती-बाड़ी भी मजबूरी में छोड़नी पर रही है. वहीं, दूसरी ओर इन बेजुबानों की भी दुर्दशा हो रही है. सरकार को अति शीघ्र इस ओर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें :- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटी गठित कर इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

पढ़ें :- HPU के टेक्नोलॉजी विभाग में सह-आचार्य के लिए जल्द होंगे साक्षात्कार, 3 दिन में जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

मंडी: बल्ह उपमंडल में युवक मंडल ने लावारिस बैल को रेस्क्यू किया. दरअसल बीते दिन शुक्रवार को आवारा बैल 30 फुट ऊंचाई से लेदा नेरचौक-सड़क के समीप निर्माणधीन मकान की स्लैब पर जा गिरा. जिस मकान पर बैल गिरा वहां स्लैब पर चढ़ने के लिए अभी सीढ़ियां भी नहीं बनी थी.

बैल का एक सिंग टूट जाने और कुछ चोटों के कारण लहूलुहान अवस्था में वह वहीं खड़ा था. इसी बीच युवक मंडल लेदा के प्रधान अतुल शर्मा और अन्य स्थानीय लेदा निवासियों को इसके बारे में पता चला. उन्होंने जेसीबी मशीन की सहायता से उस बैल को स्लैब से मशीन के लोडर में डाल कर सावधानी से नीचे सुरक्षित उतारा. फिर लेदा वेटरनरी अस्पताल में स्टाफ की सहायता से घायल बैल की मरहम पट्टी की.

सरकार से बेजुबानों के लिए कोई कदम उठाने की मांग

इस बीच स्थानीय पंचायत प्रधान राम सिंह ने कहा कि लावारिस पशुओं की समस्या उनकी पंचायत में बहुत बढ़ गयी है. जिससे बहुत से लोगों को अपनी आजीविका का एक मात्र साधन खेती-बाड़ी भी मजबूरी में छोड़नी पर रही है. वहीं, दूसरी ओर इन बेजुबानों की भी दुर्दशा हो रही है. सरकार को अति शीघ्र इस ओर ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें :- उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, कमेटी गठित कर इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

पढ़ें :- HPU के टेक्नोलॉजी विभाग में सह-आचार्य के लिए जल्द होंगे साक्षात्कार, 3 दिन में जारी होगी उम्मीदवारों की सूची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.