ETV Bharat / state

VIDEO: दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, हूबहू निकालता है एक्टर्स की आवाज - अशोक कुमार के डायलॉग

दिव्यांग छात्र अशोक कुमार ने बचपन से ही पढ़ाई के साथ-साथ रेडियो पर कलाकारों की अवाजें सुन उनकी हुबहू नकल निकालने में निपुणता हासिल कर ली. आज अशोक कुमार के पास इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी कलाकार की आवाज निकाल सकता है.

दिव्यांग छात्र अशोक कुमार
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 3:00 AM IST

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक को बेशक भगवान ने इस दुनिया को देखने के लिए दृष्टि प्रदान नहीं की है, लेकिन जब यह युवक अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू करता है तो बड़े से बड़े कलाकार को पीछे छोड़ जाता है.

इस युवक का नाम अशोक कुमार है और प्रदेश के बिलासपुर जिला की तहसील झंडूता के झबोला गांव से सबंध रखता है. इस दिव्यांग युवक को बचपन से ही माता-पिता का प्यार नहीं मिला है. अशोक कुमार और उसकी बड़ी बहन भी बचपन से ही आंखों से नहीं देख सकते हैं.

sundernagar, mandi, ITI Mandi student Mimicry artist Ashok story, story of ITI Mandi student Mimicry artist Ashok, दिव्यांग छात्र अशोक, दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, मिमिक्री कलाकार अशोक, ईटीवी भारत, अशोक कुमार के डायलॉग
दिव्यांग छात्र अशोक कुमार

विडंबना यह है कि इन दृष्टिहीन भाई-बहन को माता-पिता द्वारा बचपन में ही छोड़ कर अपनी नई दुनिया बसा ली गई. अब दोनों बच्चों की परवरिश का जिम्मा ताया-ताई पर है, जिन्होंने अशोक कुमार को शिमला के ढली में विशेष बच्चों के स्कूल में पढ़ाई के लिए छोड़ दिया गया.

अशोक कुमार बचपन से पढ़ाई के साथ साथ रेडियो पर कलाकारों की अवाजें सुन उनकी हुबहू नकल निकालने में निपुणता हासिल कर ली, लेकिन आज अशोक कुमार के पास इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी कलाकार की आवाज निकाल सकता है.

sundernagar, mandi, ITI Mandi student Mimicry artist Ashok story, story of ITI Mandi student Mimicry artist Ashok, दिव्यांग छात्र अशोक, दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, मिमिक्री कलाकार अशोक, ईटीवी भारत, अशोक कुमार के डायलॉग
दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अशोक की इस प्रतिभा का खुलासा उस समय हुआ जब इस वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर आईटीआई में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया था, वहीं अशोक कुमार ने एक डायलॉग बोलकर सब को अचंभे में डाल दिया और अशोक के डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लग गया. चारों तरफ अशोक कुमार के डायलॉग ने खूब वाहवाही लूटी.

वीडियो रिपोर्ट.

मामला मीडिया के ध्यान में भी आया और सुंदरनगर के ईटीवी भारत संवाददाता नितेश सैनी ने आईटीआई पहुंच कर अशोक कुमार से विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान अशोक कुमार ने कई फिल्मी कलाकारों के डायलॉग भी बोले, वहीं आईटीआई के प्रिंसिपल विजय चौधरी और शिक्षका पार्वती ने कहा कि अशोक कुमार एक बहुत ही होनहार छात्र हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में बढ़ी पर्यटकों की तादाद, होटलों में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक को बेशक भगवान ने इस दुनिया को देखने के लिए दृष्टि प्रदान नहीं की है, लेकिन जब यह युवक अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू करता है तो बड़े से बड़े कलाकार को पीछे छोड़ जाता है.

इस युवक का नाम अशोक कुमार है और प्रदेश के बिलासपुर जिला की तहसील झंडूता के झबोला गांव से सबंध रखता है. इस दिव्यांग युवक को बचपन से ही माता-पिता का प्यार नहीं मिला है. अशोक कुमार और उसकी बड़ी बहन भी बचपन से ही आंखों से नहीं देख सकते हैं.

sundernagar, mandi, ITI Mandi student Mimicry artist Ashok story, story of ITI Mandi student Mimicry artist Ashok, दिव्यांग छात्र अशोक, दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, मिमिक्री कलाकार अशोक, ईटीवी भारत, अशोक कुमार के डायलॉग
दिव्यांग छात्र अशोक कुमार

विडंबना यह है कि इन दृष्टिहीन भाई-बहन को माता-पिता द्वारा बचपन में ही छोड़ कर अपनी नई दुनिया बसा ली गई. अब दोनों बच्चों की परवरिश का जिम्मा ताया-ताई पर है, जिन्होंने अशोक कुमार को शिमला के ढली में विशेष बच्चों के स्कूल में पढ़ाई के लिए छोड़ दिया गया.

अशोक कुमार बचपन से पढ़ाई के साथ साथ रेडियो पर कलाकारों की अवाजें सुन उनकी हुबहू नकल निकालने में निपुणता हासिल कर ली, लेकिन आज अशोक कुमार के पास इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी कलाकार की आवाज निकाल सकता है.

sundernagar, mandi, ITI Mandi student Mimicry artist Ashok story, story of ITI Mandi student Mimicry artist Ashok, दिव्यांग छात्र अशोक, दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान, मिमिक्री कलाकार अशोक, ईटीवी भारत, अशोक कुमार के डायलॉग
दिव्यांग छात्र अशोक की प्रतिभा को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

अशोक की इस प्रतिभा का खुलासा उस समय हुआ जब इस वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर आईटीआई में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया था, वहीं अशोक कुमार ने एक डायलॉग बोलकर सब को अचंभे में डाल दिया और अशोक के डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लग गया. चारों तरफ अशोक कुमार के डायलॉग ने खूब वाहवाही लूटी.

वीडियो रिपोर्ट.

मामला मीडिया के ध्यान में भी आया और सुंदरनगर के ईटीवी भारत संवाददाता नितेश सैनी ने आईटीआई पहुंच कर अशोक कुमार से विशेष बातचीत की. बातचीत के दौरान अशोक कुमार ने कई फिल्मी कलाकारों के डायलॉग भी बोले, वहीं आईटीआई के प्रिंसिपल विजय चौधरी और शिक्षका पार्वती ने कहा कि अशोक कुमार एक बहुत ही होनहार छात्र हैं.

ये भी पढ़ें- शिमला में बढ़ी पर्यटकों की तादाद, होटलों में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू

Intro:ईटीवी भारत संवाददाता नितेश सैनी ने कि आईटीआई में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र नाना पाटेकर से खास बातचीतBody:एकर : मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित आईटीआई में पढ़ने वाले एक 20 वर्षीय दिव्यांग युवक को बेशक भगवान ने इस दुनिया को देखने के लिए दृष्टि प्रदान नहीं की है। लेकिन जब यह युवक अपनी प्रतिभा दिखाना शुरू करता है तो बड़े से बड़े कलाकार को पीछे छोड़ जाता है। इस युवक का नाम अशोक कुमार है और प्रदेश के बिलासपुर जिला की तहसील झंडूता के झबोला गांव से सबंध रखता है। इस दिव्यांग युवक को बचपन से ही माता-पिता का प्यार नहीं मिला है। अशोक कुमार और उसकी बड़ी बहन भी बचपन से ही आंंखों से नहीं देख सकते हैं। वहीं विडंबना यह है कि इन दृष्टिहीन भाई-बहन को माता-पिता द्वारा बचपन में ही छोड़ कर अपनी नई दुनिया बसा ली गई। अब दोनों बच्चों की परवरिश का जीमा ताया-ताई पर है, जिन्होंने अशोक कुमार को शिमला के ढली में विशेष बच्चों के स्कूल में पढाई के लिए छोड़ दिया गया। जहांं अशोक ने अपनी जमा दो तक की पढाई पूरी करने के बाद सुंदरनगर स्थित सरकारी आईटीआई में पढाई के लिए दाखिला हुआ। अशोक कुमार बचपन से पढाई के साथ साथ रेडियो पर कलाकारों की अवाजें सुन उनकी हुबहू नकल निकालने में निपुणता हासिल कर ली। लेकिन आज अशोक कुमार के पास इतनी प्रतिभा है कि वह किसी भी कलाकार की आवाज निकाल सकता है। अशोक की इस प्रतिभा का खुलासा उस समय हुआ जब इस वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर आईटीआई में एक छोटा सा समारोह आयोजित किया गया था। वहीं अशोक कुमार ने एक डायलॉग बोलकर सब को अचंभे में डाल दिया और अशोक के डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लग गया। चारों तरफ अशोक कुमार के डायलॉग ने खूब वाहवाही लूटी। वहीं मामला मीडिया के ध्यान में भी आया और सुंदरनगर के ईटीवी भारत संवाददाता नितेश सैनी ने आईटीआई पहुंच कर अशोक कुमार से विशेष बातचीत की। वहीं बातचीत के दौरान अशोक कुमार ने कई फिल्मी कलाकारों के डायलॉग भी बोले वही आईटीआई के प्रिंसिपल विजय चौधरी और शिक्षका पार्वती ने कहा कि अशोक कुमार एक बहुत ही होनहार छात्र है। उन्होंने कहा कि अशोक कई तरह के फिल्मी कलाकारों की आवाज में डायलॉग बोलता है। उन्होंने कहा कि अशोक कुमार की प्रतिभा देख सभी हैरान है।Conclusion:बाइट 01 : ईटीवी भारत संवाददाता नितेश सैनी की दिव्यांग छात्र अशोक कुमार से खास बातचीत

बाइट 02 : आईटीआई प्रिंसिपल विजय चौधरी

बाइट 03 : शिक्षका पार्वती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.