धर्मपुरः उप मंडल धर्मपुर में पंचायत प्रधानों के चुनाव नहीं हुए हैं. यहां कोठुवां पंचायत के उप प्रधान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि कोठुवां पंचायत को जानबूझकर लगातार पिछले 25 सालों से महिला के लिए आरक्षित किया गया है. प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रधान पद के चुनाव पर रोक लगा दी थी. यहां पंचायत उप प्रधान और वार्ड पंचों के चुनाव सम्पन्न हो गये हैं. अब पंचायत प्रधान के चुनाव होना बाकी हैं.
हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को किया है अधिकृत
हाईकोर्ट ने इसके लिए चुनाव आयोग को अधिकृत किया था कि वह धर्मपुर, शिमला के टुटू और चौपाल में पंचायत प्रधानों के चुनाव करवा लें. अब यहां होने वाले पंचायत प्रधानों के चुनावों को लेकर हलचल शुरु हो गई है.
16 फरवरी तक वोटर लिस्ट में दर्ज करवा सकते हैं नाम
जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं या नये वोटर हैं, वह अपना नाम वोटर लिस्ट में 11 फरवरी से 16 फरवरी तक दर्ज करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें फार्म भरकर देना होगा और उसके बाद उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया जायेगा.
इसके बाद 26 फरवरी को वोटर लिस्ट का अतिंम प्रारूप जारी होगा. चुनाव आयोग उसके बाद चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. धर्मपुर में चुनाव जल्द होने की उम्मीद है और प्रधान का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी भी एक बार दोबारा घर-घर जाकर अपने लिए वोट की अपील अभी से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सेफ नहीं किन्नौर की सड़कों पर सफर, लोगों ने की पैरापिट-क्रैश बैरियर लगाने की मांग