मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. केंद्र व राज्य सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करने मंडी पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले को सराहा है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया है वह सही है और कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में जल्द से जल्द भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए और यह कार्य शांति और सौहार्द को कायम रखते हुए किया जाना चाहिए.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को लेकर कुछ लोगों ने इसका राजनैतिक लाभ लेने की कोशिश की, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि अब राजनीति से उपर उठकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए.