मंडीः मंडी के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम पसंद आया है. उनके काम के साथ उनकी योजनाओं को युवाओं को सराहा है, जबकि सांसद व उनजे कामों को लेकर युवाओं में कोई अधिक उत्साह नहीं है. ईटीवी भारत ने जनता का मत फटा फट के माध्यम से युवाओं की राय जानी है, जिसमें युवाओं ने अपनी संक्षिप्त राय रखकर सांसद व केंद्र की मोदी सरकार के बारे में अपनी राय दी. अधिकतर युवाओं ने मोदी सरकार के काम से संतोष जाहिर किया है, जबकि सांसद के कामों प्रति कुछ युवाओं ने जानकारी न होने की बात कही.
युवाओं ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को ही अपनी पसंद बताई है. मोदी सरकार की योजनाओं को युवाओं ने लोगों के लिए लाभदायक बताया है, जबकि इस चुनाव में मोदी फैक्टर चलने का दावा किया है. जीएसटी, नोटबंदी, किसान सम्मान समृद्धि योजना को सराहा है, जबकि राहुल गांधी का गरीबों को 6 हजार रुपए महीना देंने की घोषणा को जुमला बताया है.
एक युवा ने लंबित राम मंदिर अध्यादेश को लेकर भाजपा के बेवकूफ बनाने की बात कही है. युवाओं ने जाति के बजाए क्षेत्र के विकास को महत्ता दी है. प्रियंका गांधी का चुनाव में असर को लेकर मिला जुला रिस्पांस देखने को मिला. राफेल मामले में अधिकत्तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी है. पाकिस्तान पर सर्जिकल व एयर स्ट्राइक का भाजपा को फायदा मिलेने पर सहमति जताई है, जबकि बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा असहमत भी दिखे. युवाओं ने स्वर्ण आरक्षण को लेकर भी भाजपा को फायदा मिलने की बात कही.
युवाओं का रुझान मोदी सरकार की तरफ दिखा. युवाओं ने प्रियंका के जादू को भी नहीं नकारा है. सांसद की भूमिका को लेकर मिला जुला रिस्पांस मिला है.