मंडी: पार्श्व गायक सोनू निगम इन दिनों हिमाचल प्रदेश की वादियों में घुमने का आनंद उठा रहे हैं. कुल्लू जिला में घुमने के बाद सोमवार को सोनू निगम अपने दोस्तों के साथ पराशर पहुंचे और यहां से अपने फेसबुक पेज पर लाईव भी किया.
सोनू निगम ने अपने फेसबुक लाईव में पराशन ऋषि के मंदिर और यहां की झील को भी दिखाया. सोनू निगम के इस दौरे की किसी को कोई भनक नहीं लगी. उनके इस दौरे को बेहद गोपनीय रखा गया है और वह अपने दोस्तों के साथ यहां की वादियों का पूरा आनंद उठा रहे हैं.
बताया जा रहा कि वे कुछ दिन कुल्लू मनाली में रुकेंगे. रविवार शाम को भी वे मनाली के होटल में रूके थे. तीन दिनों से वे मनिकर्ण की घाटियों का आंनद ले रहे है. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचाई.
ये भी पढे़ं: किन्नौर के सुसाइड पॉइंट पर लगेंगे सुरक्षा बैरियर, हादसों को रोकने के लिए पुलिस करेगी गश्त