मंडी: मंडी में आम आदमी पार्टी के चुनावी शंखनाद (AAP road show in mandi) को लेकर आयोजित रोड शो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam on Aam Aadmi Party) और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मंडी में आयोजित रोड शो से ज्यादा भीड़ राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला सुंदरनगर के शुभारंभ पर थी. उन्होंने थुनाग से सुंदरनगर पहुंचने पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश को आम आदमी पार्टी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर बदनाम किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि इसका जबाब प्रदेश की जनता देना जानती है और समय आने पर जबाब दे दिया जाएगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल हिमाचल आकर अपनी पार्टी का कार्य करें. ये इनका अधिकार है. लेकिन हिमाचल आकर घटिया राजनीति कर देवभूमि को बदनाम न करें.
वहीं, आम आदमी पार्टी के रोड शो को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर (Sohan Lal Thakur on AAP) ने कहा कि मंडी में आयोजित आम आदमी पार्टी का रोड शो फ्लॉप रहा है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) ने भीड़ जुटाने के लिए बाहरी राज्यों से भी लोग बुलाए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता केजरीवाल के झूठे वायदों से गुमराह होने वाली नहीं है.
बता दें कि मंडी में आम आदमी पार्टी का मेगा रोड शो (Aap road show in mandi) हुआ. इस रोड शो में हिमाचल से लेकर पंजाब और दिल्ली तक के 'आप' कार्यकर्ता पहुंचे थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक खुले वाहन में मौजूद थे और रोड शो में पहुंचे लोगों और कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. दरअसल इस रोड शो के जरिये आम आदमी पार्टी हिमाचल (Aam Aadmi Party Himachal) की सियासी पिच पर उतर रही है और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस रोड शो से पार्टी अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर कसा तंज, बोले- यह पंजाब नहीं सिराज है