मंडी: शहर के मुख्य बाजार की कुछ दुकानों में सामाजिक दूरी के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लोगों द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है.
पुलिस प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा लगातार अभियान चलाकर बाजार में लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी कोरोना महामारी को हल्के में लेकर इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
व्यापार मंडल प्रधान राजेंद्र महेंद्रु ने बताया कि शहर के हर दुकान में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि शहर की हर दुकान में व्यापार मंडल के द्वारा जागरूकता पोस्टर भी लगाए गए हैं, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.
उन्होंने कहा कि अगर फिर भी शहर में कुछ दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
वहीं, रविवार की बात की जाए तो मंडी जिला में 48 मामले सामने आए हैं. अनलॉक के बाद लोगों की आवाजाही लगातार बाजारों में बढ़ रही है. सोमवार को भी मंडी शहर में लोगों की चहल कदमी देखने को मिली, वहीं बाजार में गाड़ियों की आवाजाही भी खूब देखने को मिली.