ETV Bharat / state

शिकारी देवी में बर्फबारी के बाद कारोबारियों में जगी आस, प्रशासन ने अगले आदेशों तक ट्रेकिंग पर लगाई रोक - Snowfall In Shikari Devi

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सराज में सोमवार को हुई 6 इंच बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन ने अगले आदेशों तक शिकारी माता मंदिर जाने से मनाही की है. वहीं, सभी पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं, कारोबारियों की भी उम्मीद इस बर्फबारी से जगी है. पढ़ें पूरी खबर...

शिकारी देवी में बर्फबारी
शिकारी देवी में बर्फबारी
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 5:28 PM IST

शिकारी देवी में बर्फबारी.

सराज: हिमाचल में जिला मंडी के सराज में सोमवार को काफी बर्फबारी हुई थी. ऐसे में शिकारी माता में 6 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है. जिससे स्थानीय कारोबारियों में एक बार फिर अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. वहीं, ज्यादा बर्फबारी होने से जिला प्रशासन ने अगले आदेशों तक सभी लोगों और पर्यटकों के आने और जाने पर रोक लगाई है. इसके अलावा सराज की अन्य चोटियों पर भी काफी बर्फबारी हुई है. जिसमें शैटाधार, छतरी व अन्य शामिल है. बर्फबारी होने से पूरा सराज क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है.

शिकारी देवी में अगले आदेशों तक ट्रेकिंग पर रोक.
शिकारी देवी में अगले आदेशों तक ट्रेकिंग पर रोक.

वहीं, किसानों की मानें तो क्षेत्र में हुई बारिश और बर्फबारी किसान व बागवान की फसलों के लिए संजीवनी मानी जा रही है. वहीं, सराज में बर्फबारी के कारण शिकारी देवी की तरफ जाने वाली सड़क रायगढ़ पूरी तरह से ठप है. शिकारी माता मंदिर की पहाड़ियों पर लगभग 6 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बर्फबारी के कारण मंदिर की यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शिकारी माता व अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले आदेशों तक न जाए.

सराज की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी.
सराज की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी.

सराज के मुख्य आकर्षण केंद्र- माता शिकारी देवी घूमने के साथ-साथ यहां पर पर्यटक ट्रेकिंग करने भी आते हैं. मंडी से लाया नैरचौक चैलचौक थुनाग होते हुए माता शिकारी पहुंचा जाता है. रास्ते में बहुत अच्छे-अच्छे धार्मिक स्थल भी यहां देखने को मिलते हैं जिसमें भुलाह और बूढ़ा केदार पांडव शिला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. थुनाग के समीप बना मनरेगा पार्क अब पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: पहले नवरात्रि पर कांगड़ा के शक्तिपीठों में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, बाहरी राज्य से भी पहुंच रहे श्रद्धालु

शिकारी देवी में बर्फबारी.

सराज: हिमाचल में जिला मंडी के सराज में सोमवार को काफी बर्फबारी हुई थी. ऐसे में शिकारी माता में 6 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है. जिससे स्थानीय कारोबारियों में एक बार फिर अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. वहीं, ज्यादा बर्फबारी होने से जिला प्रशासन ने अगले आदेशों तक सभी लोगों और पर्यटकों के आने और जाने पर रोक लगाई है. इसके अलावा सराज की अन्य चोटियों पर भी काफी बर्फबारी हुई है. जिसमें शैटाधार, छतरी व अन्य शामिल है. बर्फबारी होने से पूरा सराज क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है.

शिकारी देवी में अगले आदेशों तक ट्रेकिंग पर रोक.
शिकारी देवी में अगले आदेशों तक ट्रेकिंग पर रोक.

वहीं, किसानों की मानें तो क्षेत्र में हुई बारिश और बर्फबारी किसान व बागवान की फसलों के लिए संजीवनी मानी जा रही है. वहीं, सराज में बर्फबारी के कारण शिकारी देवी की तरफ जाने वाली सड़क रायगढ़ पूरी तरह से ठप है. शिकारी माता मंदिर की पहाड़ियों पर लगभग 6 इंच से अधिक बर्फबारी हुई है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन की ओर से सभी लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि बर्फबारी के कारण मंदिर की यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे शिकारी माता व अन्य अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले आदेशों तक न जाए.

सराज की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी.
सराज की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर बर्फबारी.

सराज के मुख्य आकर्षण केंद्र- माता शिकारी देवी घूमने के साथ-साथ यहां पर पर्यटक ट्रेकिंग करने भी आते हैं. मंडी से लाया नैरचौक चैलचौक थुनाग होते हुए माता शिकारी पहुंचा जाता है. रास्ते में बहुत अच्छे-अच्छे धार्मिक स्थल भी यहां देखने को मिलते हैं जिसमें भुलाह और बूढ़ा केदार पांडव शिला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. थुनाग के समीप बना मनरेगा पार्क अब पर्यटन के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: पहले नवरात्रि पर कांगड़ा के शक्तिपीठों में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब, बाहरी राज्य से भी पहुंच रहे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.