मंडी: मंडी पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) को सुंदरनगर में अवैध शराब पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने सुंदरनगर शहर के सलाह क्षेत्र में एक युवक से 39 बोतल (29 हजार 250 एमएल) अवैध शराब बरामद की है. वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIU) के इंस्पेक्टर राजेश कुमार की अगवाई में टीम के साथ घनोटू में पेट्रोलिंग पर मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि उनके सुंदरनगर शहर के सलाह निवासी अरुण सेन अवैध शराब बेचने का काम करता है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जब व्यक्ति के घर पर छापा मारा तो वहां पर 35 बोतल देसी शराब और 6 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
पुलिस ने बरामद की गई शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की ओर से मामले की आगामी जांच पुलिस थाना सुंदरनगर के एएसआई राकेश कुमार को सौंपी गई है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 39 बोतल (29250 एमएल) शराब बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: चंबा में 8 करोड़ की लागत से बनेगा इंडोर स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं