मंडी/सरकाघाट: इसमें कोई दो राय नहीं है कि बहन-भाई या बहनों- बहनों का रिश्ता पवित्र होने के साथ-साथ सच्चा और मजबूत भी होता है. ये रिश्ता अटूट होता है. किसी एक पर कोई मुसीबत आए तो दूसरा उसकी रक्षा के लिए खड़ा रहता है. बचपन से लेकर साथ रही बहनें और भाई जीवन की अनेक अच्छी और बूरी घटनाओं के साक्षी होते हैं. ये रिश्ता जितना सच्चा होता है उतना ही पक्का भी. ये सब साबित कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की दो जुड़वा बहनों ने. ये बहनें इस बात की साक्षी हैं कि आज भी जरूरत पड़ने पर एक बहन अपनी दूसरी बहन के साथ खड़ी रहेगी.
छोटी बहन ने बड़ी बहन को दान दी किडनी: बता दें कि मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत ढलवान के गांव भरनाल में एक जुड़वां बहनों ने एक मिसाल कायम कर दी है. छोटी बहन द्वारा अपनी बड़ी बहन को किडनी दान कर नया जीवन प्रदान किया गया है. यदि समय रहते छोटी बहन चंपा अपनी बड़ी बहन मीना की सहायता न करती तो उसका जीवन खतरे में पड़ सकता था. लेकिन चंपा देवी ने अपनी बहन को किडनी देकर ये साबित कर दिया है कि बहनों के बीच का रिश्ता अटूट और बेहद पवित्र है.
दोनों किडनियां थीं खराब, पीजीआई में हुआ सफल ऑपरेशन: बता दें कि स्थानीय निवासी बृजलाल की जुड़वा बेटी ने पूरी मानवता के लिए एक मिसाल कायम कर दी है. बृजलाल की बड़ी बेटी मीना पिछले कई वर्षों से किडनी खराब होने की समस्या से जूझ रही थीं और डॉक्टरी जांच में मीना देवी की दोनों किडनियां खराब पाई गईं. इसके बाद मीना की छोटी बहन चंपा देवी ने अपनी बड़ी जुड़वा बहन को किडनी दान करने की इच्छा व्यक्त की. इसके उपरांत पीजीआई चंडीगढ़ में बीते कल 27 जनवरी को सफल ऑपरेशन में छोटी बहन ने अपनी बड़ी बहन को जिंदगी प्रदान की. ऑपरेशन के बाद दोनों बहनें स्वस्थ हैं.
दोनों जुड़वां बहनों की एक ही दिन हुई थी शादी: विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत ढलवान के गांव भरनाल में साल 1972 में ठाकुर बृजलाल के घर दो जुड़वां बेटियों का जन्म हुआ था. इसके बाद हिंदू रीति-रिवाज के साथ 1991 में ग्राम मसयानी में साधन संपन्न परिवारों में एक ही दिन उनकी शादी हुई. शादी के बाद दोनों बहनों का जीवन खुशियों से बीत रहा था. कुछ समय उपरांत बड़ी बहन की तबीयत ठीक ना रहने पर डॉक्टरी सलाह के उपरांत दोनों किडनियां खराब होने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया. लेकिन छोटी बहन द्वारा बड़ी बहन को नया जीवन प्रदान करते हुए अपनी किडनी दान दी गई.
ये भी पढ़ें: Shiva Project in Himachal: अब सेब की तरह संतरा, नींबू, लीची, अमरूद जैसे फलों की भी बड़े स्तर पर होगी खेती