ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से सिरमौर के बच्चों की मंगलवार को होगी घर वापसी, आज शाम बसें भेजेगा प्रशासन

मंगलवार को हिमाचली बच्चे चंडीगढ़ से वापस लौटेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन सोमवार शाम इन बच्चों को लाने के लिए एचआरटीसी की बसें भेजेगा.

हिमाचल पथ परिवहन निगम
हिमाचल पथ परिवहन निगम
author img

By

Published : May 4, 2020, 4:25 PM IST

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के बीच सरकार के निर्देशों पर बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचली लोगों की घर वापसी का क्रम जारी है. इसी के चलते सिरमौर जिला की सीमाओं से हिमाचली लोग बाहरी राज्यों से वापस लौट रहे हैं.

अब इसी कड़ी में सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले चंडीगढ़ में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचली बच्चों की घर वापसी का फैसला भी लिया गया है. मंगलवार को हिमाचली बच्चे चंडीगढ़ से वापस लौटेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन सोमवार शाम इन बच्चों को लाने के लिए एचआरटीसी की बसें भेजेगा.

वीडियो

सिरमौर जिला के छह सबडिवीजनों से ताल्लुक रखने वाले इन बच्चों की कालाअंब व पांवटा साहिब में स्वास्थ्य की जांच होगी और उसके बाद ही इन्हें नियमों के मुताबिक 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला के जो बच्चे बाहरी राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनको लाने के लिए प्रशासन द्वारा आज शाम एचआरटीसी की पांच बसें भेजी जा रही हैं. जिला से ताल्लुक रखने वाले ये बच्चे चंडीगढ़ से मंगलवार को जिला में पहुंचेंगे.

डीसी ने बताया कि जिला के चार सब डिवीजनों नाहन, सराहां, राजगढ़ व संगड़ाह के बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग कालाअंब में की जाएगी. वहीं, पांवटा साहिब व शिलाई के बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग पांवटा साहिब में होगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच के बाद ही उन्हें घर के लिए रवाना किया जाएगा.

नियमों के मुताबिक सभी बच्चों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन के नियम का पालन करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि जिला के विभिन्न इंटर स्टेट नाकों पर बाहरी राज्यों से वापस आने वाले हिमाचली लोगों की बकायदा मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके लिए 24 घंटे तीन-तीन मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं.

नाहन: कोरोना वायरस के मद्देनजर चल रहे लॉकडाउन के बीच सरकार के निर्देशों पर बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचली लोगों की घर वापसी का क्रम जारी है. इसी के चलते सिरमौर जिला की सीमाओं से हिमाचली लोग बाहरी राज्यों से वापस लौट रहे हैं.

अब इसी कड़ी में सिरमौर जिला से ताल्लुक रखने वाले चंडीगढ़ में शिक्षा ग्रहण कर रहे हिमाचली बच्चों की घर वापसी का फैसला भी लिया गया है. मंगलवार को हिमाचली बच्चे चंडीगढ़ से वापस लौटेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन सोमवार शाम इन बच्चों को लाने के लिए एचआरटीसी की बसें भेजेगा.

वीडियो

सिरमौर जिला के छह सबडिवीजनों से ताल्लुक रखने वाले इन बच्चों की कालाअंब व पांवटा साहिब में स्वास्थ्य की जांच होगी और उसके बाद ही इन्हें नियमों के मुताबिक 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहना होगा.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला के जो बच्चे बाहरी राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उनको लाने के लिए प्रशासन द्वारा आज शाम एचआरटीसी की पांच बसें भेजी जा रही हैं. जिला से ताल्लुक रखने वाले ये बच्चे चंडीगढ़ से मंगलवार को जिला में पहुंचेंगे.

डीसी ने बताया कि जिला के चार सब डिवीजनों नाहन, सराहां, राजगढ़ व संगड़ाह के बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग कालाअंब में की जाएगी. वहीं, पांवटा साहिब व शिलाई के बच्चों की मेडिकल स्क्रीनिंग पांवटा साहिब में होगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की संपूर्ण जांच के बाद ही उन्हें घर के लिए रवाना किया जाएगा.

नियमों के मुताबिक सभी बच्चों को 14 दिन के होम क्वारंटाइन के नियम का पालन करना पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि जिला के विभिन्न इंटर स्टेट नाकों पर बाहरी राज्यों से वापस आने वाले हिमाचली लोगों की बकायदा मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके लिए 24 घंटे तीन-तीन मेडिकल टीमें तैनात की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.