मंडीः बुजुर्ग के साथ क्रूरता मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सरकाघाट के एसएचओ और हैड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने शुक्रवार देर शाम दोनों को सरकाघाट थाने से हटाकर लाईन हाजिर होने के आदेश जारी किए है.
इस पूरे प्रकरण में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोगों ने कई तरह के सवाल उठाए हैं. पुलिस पर लग रहे आरोपों की जांच के लिए एसपी मंडी ने एएसपी मंडी पुनीत रघु की अध्यक्षता में एक फेक्ट फाईंडिंग कमेटी का भी गठन कर दिया है.
हालांकि कमेटी अभी जांच कर रही है और उसके बाद पूरी रिपोर्ट एसपी मंडी को सौंपी जाएगी, लेकिन उससे पहले ही एसपी मंडी ने एसएचओ सरकाघाट सतीश शर्मा और हैड कांस्टेबल भव देव को लाइन हाजिर कर दिया है.
बता दें कि जब बड़ा समाहल गांव निवासी जय गोपाल को देवता के नाम पर प्रताड़ित किया गया था तो उसकी शिकायत पर एसएचओ सरकाघाट सतीश शर्मा खुद मौके पर गए थे. हालांकि जय गोपाल ने अपनी शिकायत वापिस ले ली थी, लेकिन उसका आरोप है कि उसे एसएचओ के समक्ष भी प्रताड़ित किया गया और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की.
वहीं, जब इलाके में बुजुर्ग महिला के साथ क्रूरता की खबर फैली तो हैड कांस्टेबल भव देव को जांच के लिए भेजा गया था. उस वक्त भी पुलिस को मामले का पता नहीं चल पाया था. वीडियो वायरल होने के बाद सारा मामला पुलिस के ध्यान में आया.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएचओ सरकाघाट सतीश शर्मा और हैड कांस्टेबल भव देव को लाइन हाजिर कर दिया गया है. अगले आदेशों तक सब इंस्पेक्टर राज कुमार को सरकाघाट थाने का प्रभार सौंपा गया है.