ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए लाव लश्कर के साथ मंडी रवाना हुए बड़ा देव कमरूनाग

मंडी के अधिष्ठाता और बड़ा देव माने जाने वाले देव कमरूनाग गुरुवार को अपने मूल स्थान से मंडी शिवरात्रि के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ रवाना हुए. 8 दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद 11 मार्च शिवरात्रि वाले दिन बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंचेंगे.

बड़ा देव कमरूनाग
बड़ा देव कमरूनाग
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 3:07 PM IST

मंडी: जिला मंडी के अधिष्ठाता और बड़ा देव माने जाने वाले देव कमरूनाग गुरुवार को अपने मूल स्थान से मंडी शिवरात्रि के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ रवाना हुए. बड़ा देव कमरूनाग अपने देवलुओं के साथ चच्योट के धंग्यारा से सुबह 10 बजे के करीब चले.

11 मार्च को मंडी पहुंचेंगे बड़ा देव कमरूनाग

देवता का रात्रि ठहराव गुरुवार को चैलचौक में होगा, जिसके बाद देवता बग्गी, बल्ह के नेरचौक, नागचला, बगला, रानीबाईं, पुलघराट होते हुए मंडी पहुंचेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं के घरों में देवता का ठहराव किया जाता है. 8 दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद 11 मार्च शिवरात्रि वाले दिन बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंचेंगे. जहां से राज माधव राय और राज परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद देवता मंडी शहर के टारना माता के मंदिर में पूरे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान विराजमान रहेंगे.

बड़ा देव कमरूनाग
बड़ा देव कमरूनाग

12 मार्च से शिवरात्री महोत्सव का होगा आगाज

कमरूनाग देवता समिति के कारदार भीष्म कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता मंडी शिवरात्रि महोत्वस में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं. जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर ठहराव के बाद बड़ा देव मंडी पधारेंगे. उन्होंनें कमरूनाग व जिला के सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की है कि शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ संपन्न हो. इसके साथ ही इन्होंने देवताओं से कोरोना महामारी के पूरी तरह से खात्मे की भी प्रार्थना की है. बता दें कि 11 मार्च को बड़ा देव कमरुनाग मंडी पहुंचेंगे और 12 मार्च से शिवरात्रि महोत्सव का आगाज किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: महिला मोर्चा शिविर के समापन समारोह में पहुंचे CM, भरवाईं में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

ये भी पढ़े:- खनन निभाग ने स्टोन क्रशर को किया सीज, 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

मंडी: जिला मंडी के अधिष्ठाता और बड़ा देव माने जाने वाले देव कमरूनाग गुरुवार को अपने मूल स्थान से मंडी शिवरात्रि के लिए पूरे लाव लश्कर के साथ रवाना हुए. बड़ा देव कमरूनाग अपने देवलुओं के साथ चच्योट के धंग्यारा से सुबह 10 बजे के करीब चले.

11 मार्च को मंडी पहुंचेंगे बड़ा देव कमरूनाग

देवता का रात्रि ठहराव गुरुवार को चैलचौक में होगा, जिसके बाद देवता बग्गी, बल्ह के नेरचौक, नागचला, बगला, रानीबाईं, पुलघराट होते हुए मंडी पहुंचेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं के घरों में देवता का ठहराव किया जाता है. 8 दिनों की पैदल यात्रा करने के बाद 11 मार्च शिवरात्रि वाले दिन बड़ा देव कमरूनाग छोटी काशी मंडी पहुंचेंगे. जहां से राज माधव राय और राज परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद देवता मंडी शहर के टारना माता के मंदिर में पूरे शिवरात्रि महोत्सव के दौरान विराजमान रहेंगे.

बड़ा देव कमरूनाग
बड़ा देव कमरूनाग

12 मार्च से शिवरात्री महोत्सव का होगा आगाज

कमरूनाग देवता समिति के कारदार भीष्म कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देवता मंडी शिवरात्रि महोत्वस में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं. जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर ठहराव के बाद बड़ा देव मंडी पधारेंगे. उन्होंनें कमरूनाग व जिला के सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की है कि शिवरात्रि महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी श्रद्धा और खुशी के साथ संपन्न हो. इसके साथ ही इन्होंने देवताओं से कोरोना महामारी के पूरी तरह से खात्मे की भी प्रार्थना की है. बता दें कि 11 मार्च को बड़ा देव कमरुनाग मंडी पहुंचेंगे और 12 मार्च से शिवरात्रि महोत्सव का आगाज किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: महिला मोर्चा शिविर के समापन समारोह में पहुंचे CM, भरवाईं में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को दिखाए काले झंडे

ये भी पढ़े:- खनन निभाग ने स्टोन क्रशर को किया सीज, 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.