मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी जलेब मंगलवार को राज देवता माधव राय की अगवानी में निकली. हजारों श्रद्धालु इस शाही जलेब के गवाह बने. इस दौरान आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से जलेब में हिस्सा लिया.
ये पारंपरिक जलेब देवी, देवता और देवलुओं के साथ झूमते नाचते हुए ऐतिहासिक पड्डल मैदान में पहुंची. पड्डल मैदान में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने लोगों को संबोधित भी किया. साथ ही मेला कमेटी की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया.
जलेब के दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने देव समाज से जुड़े लोगों से विशेष बातचीत की और जलेब के महत्व को जाना. सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित शिवपाल ने ईटीवी भारत से जलेब के दौरान विशेष बातचीत की. पंडित शिवपाल ने कहा कि राज देवता माधव राय कुछ ही मौकों पर अपने मंदिर से बाहर निकलते हैं. शिवरात्रि महोत्सव में वह मंडी जनपद के देवी-देवताओं के साथ लोगों को दर्शन देते हैं.
इसके अलावा होली उत्सव के दौरान भी एक बार माधव राय की पालकी को मंदिर से बाहर लाया जाता है. होली के दौरान देवता लोगों के साथ होली खेलते हैं. इन दो मौकों पर ही वह अपने मंदिर से बाहर निकलते हैं.
सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित शिवपाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के लिए सरकार को विशेष बजट रखना चाहिए, ताकि व्यवस्था में कोई कमी ना आए. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेलों के लिए बजट प्रावधान करने की भी अपील की है.
पंडित शिवपाल ने कहा कि कम से कम 1 करोड़ रुपए का प्रावधान इस तरह का आयोजन करने के लिए सरकार को करना चाहिए, ताकि देव संस्कृति को कायम रखा जा सके.
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव : सदियों से जंजीरों में जकड़ी हुई हैं सराज की ये देवी