सराज: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. रविवार सुबह करीब 5 बजे मंडी की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान माता शिकारी के प्रांगण में हल्की बर्फबारी हुई है. करीब दो घंटे तक चली बर्फबारी से मंदिर का नजारा चांदी से कम नहीं था, बेशक हल्की गिरी, लेकिन नवरात्रि से पहले ही बर्फबारी का गिरना, शीतलहर का समय से पहले आना लगभग तय माना जा रहा था.
दरअसल, रविवार सुबह को चोटी में सफेद चादर ओढ़े दिखाई दी तो वहां व्यापार कर रहे व्यापारियों के चेहरे खिल उठे. जिसके बाद वहां रह रहे व्यापारियों का सेल्फी का दौर शुरू हो गया. बता दें कि अक्टूबर माह के पहले सप्ताह के बाद हुए दूसरी बर्फबारी में माता शिकारी के प्रांगण के चारों ओर का दृश्य देखने लायक था, चारों ओर सुंदर नजारा दिखाई दे रहा था.
आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए हैं. वहीं, माता शिकारी में बर्फबारी होने के बाद पर्यटकों में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. बता दें कि माता शिकारी के प्रांगण में दशकों बाद यह पहला मौका है, जब शिकारी देवी में अक्टूबर माह में बर्फबारी हुई. इसका फायदा सबसे ज्यादा शिकारी में आ रहे पर्यटकों और श्रद्धालुओं को होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं को नवरात्रि में भी बर्फबारी देखने को मिलेगी. एसडीएम थुनाग अमित कल्थाईक ने कहा कि माता शिकारी को जाने वाला सड़क मार्ग बहाल कर दिया गया है. श्रद्धालु अंजाम से गाड़ी में जाकर माता के दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Snowfall: लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर हिमपात, बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों की बढ़ी उम्मीदें