सराज: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज का डिग्री कॉलेज लम्बाथाच अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. पिछले दिनों भाखली खड्ड में आई भारी बाढ़ से राजकीय महाविद्यालय सराज दलदल बन चुका था, लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से मदद नहीं मिली. जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों ने लंबाथाच परिसर को स्वच्छ करने का खुद ही बीड़ा उठाया. आज छात्र-छात्रा के पढ़ाई छोड़ हाथों में फावड़ा और कुदाल लेकर सफाई अभियान में जुट गए.
बता दें कि पिछले दिनों बाखली खड्ड में आई बाढ़ के कारण महाविद्यालय परिसर और रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, व्यायाम शाला और शारीरिक शिक्षा विभाग में भारी मात्रा में कीचड़ घुस गया था, जिसके कारण कक्षाओं में अध्ययन और अध्यापन तो दूर प्रवेश करना भी असंभव हो गया. जिसके चलते महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों ने मिलकर आज सोमवार को पढ़ाई छोड़कर सुबह से शाम तक स्वच्छता अभियान में लगे रहे.
इस अभियान में कॉलेज के सभी क्लब जिसमें एनसीपी, एनएसएस, रोवर एंड रेंजर स्पोर्ट्स क्लब, इको क्लब. रोड सेफ्टी क्लब और रैड रीबन क्लब ने छात्रों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर की सफाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. बच्चों का हौसला बढ़ानें के लिए महाविद्यालय की प्राचार्या जया ठाकुर ने भी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने सफाई अभियान में जुटे छात्र-छात्राओं, शिक्षक और गैर शिक्षक वर्गों की काफी प्रशंसा की. साथ ही अध्यापक-अभिभावक संघ के प्रधान भीम सिंह, पंचायत समिति सदस्य ज्ञान चंद वर्मा और राजस्व अधिकारियों का इस कार्य में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया.
विडंबना यह है कि महाविद्यालय में बिजली एवं पानी की व्यवस्था पूरी तरह से बाधित है. जिसकी वजह से छात्र कक्षाओं की सफाई के लिए पानी भी भाखली खड्ड से लाने को मजबूर हैं. प्राचार्य ने कहा बिना जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और मशीनरी के अभाव में इतना सब करने के बावजूद भी परिसर की स्वच्छता में कई सप्ताह एवं महीनों तक का समय लग सकता है.
प्राचार्या जया ठाकुर ने कहा पिछले दिनों बाढ़ की चपेट में आने से कॉलेज में बिजली की आपूर्ति के लिए लगा ट्रांसफार्मर बाखली खड्ड में चला गया. पानी की पाइप जड़ से उखड़ कर बाखली खड्ड में समा गई. जिसके बाद आज भी कॉलेज में नहीं बिजली है और नहीं पानी.
ये भी पढ़ें: Himachal Disaster: केंद्र से राहत पैकेज के नाम पर एक पैसा नहीं आया, बीजेपी नेता कर रहे सिर्फ बयानबाजी: जगत सिंह नेगी