धर्मपुरः एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने गुरुवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में अभी तक करीब 2 दर्जन लोग बाहर से क्वारंटाइन पूरा करके अपने घर लौटे हैं और उन लोगों को अब 14 दिन के लिए फिर से होम क्वारंटाइन पर रखा गया है.
एसडीएम धर्मपुर ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस होम क्वारंटाइन का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने हिदायत दी कि वह सरकार व प्रशासन के बताए हुए नियमों का पालन करें.
एसडीएम ने बताया कि धर्मपुर में अभी तक बाहरी मजदूर और जरूरतमंद लोगों को करीब एक हजार राशन की किट बांटी गई हैं. इन लोगों से लगातार संपर्क भी किया जा रहा है और जो भी समस्या आती है, उसे दूर किया जाता है.
इसके साथ ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में कर्फ्यू के दौरान लोगों को उनके घर द्वार सब्जी व दवाई पहुंचाने का कार्य शुरू किया गया है. जहां-जहां से फोन आ रहे हैं, उनके घर द्वार दवाई और राशन सब्जी पहुंचा दी जाती है. खासकर जो लोग बाजार नहीं आ सकते या बीमार हैं, उनकी सहायता के लिए टीमें तैयार की गई हैं.
एसडीएम धर्मपुर ने लोगों से अपील की कि वह घर से निकलें तो मुंह में मास्क लगाएं, नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने का भी अनुरोध किया.
एसडीएम ने लोगों से अपील की कि जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनकी सूचना स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को अवश्य दें और अपने घर में रहे एकांत रहें, जिससे कोई भी अगर कोरोना वायरस के लक्ष्ण पाए जाते हैं, तो उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा सके.
पढ़ेंः सब्जी की गाड़ी में बैठ हिमाचल घुसे थे 2 कोरोना पॉजिटिव, मरीजों के साथ ट्रक चालक पर भी FIR