सरकाघाट: क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नबादी देवी मंदिर को वीरवार से श्रद्घालुओं के लिए खोला गया. इस दौरान मंदिर में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं यह देखने के लिए एसडीएम सरकाघाट अचानक मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें पूरी जानकारी दी. एसडीएम को बताया गया कि मंदिर के गेट पर ही आने वाले लोगों के लिए एक फ्लेक्स पर सभी दिशा निर्देश दर्शाए गए हैं. गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर रखा गया है. इसके साथ ही साबुन और अन्य जरूरी चीजें मुख्य द्वार पर ही रखी गई हैं.
इसके अलावा किसी को भी मूर्तियों, घंटियों आदि के साथ टच नहीं करने दिया जा रहा है. पुजारियों ने बताया कि मंदिर को पिछले कल ही सेनेटाइज कर दिया गया था और मंदिर परिसर को साफ कर दिया गया है. इस दौरान एसडीएम ने स्वयं भी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरते के लिए कहा.
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि मंदिर में आने पर गेट पर लगे निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़कर उनका पालन करें. कहा कि मास्क और समाजिक दूरी रखना सबसे अधिक जरूरी है. बता दें कि वीरवार को प्रदेश भर में मंदिर खुल गए हैं और लोग मंदिर में आना शुरू हो गए हैं, ऐसे में अगर कोरोना पर जारी दिशा निर्देशों का सही ढंग से पालन नहीं किया गया तो यह बहुत बड़ा खतरा बन कर सामने आ सकता है.