करसोग: हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपनी शिकायतों के समाधान के लिए तहसील मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े. इसके लिए 28 फरवरी से 4 मार्च तक प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कड़ी में एसडीएम करसोग ओमकांत ठाकुर मंगलवार को चुराग में स्थित पंचायत भवन में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. इस बारे में सभी विभागों के अधिकारियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
2 मार्च को सरत्योला और सवामाहुं होगी जन सुनवाई: प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत 2 मार्च को सरत्योला और सवामाहुं होगी जन सुनवाई होगी. इसके अतिरिक्त 4 मार्च को ग्राम पंचायत शोरशन में एसडीएम ओमकांत ठाकुर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे. जिसमें जनता की समस्याओं को मौके पर निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा. प्रशासन में इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनता से भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.
सभी विभागों के अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश: एसडीएम ओमकांत ठाकुर ने सभी विभागों जैसे पंचायतीराज स्वास्थ्य, शिक्षा, पशुपालन , कृषि , बागवानी , राजस्व , जल शक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी व आगंनवाड़ी, इत्यादि विभागों के विभागाध्यक्षों से निर्धारित की गयी तिथियों के अनुसार अधिकारी, कर्मचारी , निरीक्षक, पर्यवेक्षक को सूचित करने के निर्देश दिए हैं. ताकि जनता की सभी विभागों से संबंधित समस्याओं का स्पॉट पर ही निपटारा किया जा सके.
एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाली जनता को अपनी समस्याओं के निपटारे के लिए मुख्यालय के चक्कर न काटने पड़े. इसके लिए घरद्वार पर जाकर लोगों को शिकायतों को सुना जाएगा. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढे़ं: कुल्लू में छात्र की निर्मम पिटाई! प्रिंसिपल समेत तीन शिक्षकों पर आरोप, DC ने SDM को सौंपी जांच
ये भी पढ़ें: लंबलू पंजाब नेशनल बैंक शाखा में चोरी के प्रयास का CCTV फुटेज आया सामने, देखें वीडियो