ETV Bharat / state

जल ही जीवन का मूल मंत्र लिए करसोग में चला सफाई अभियान, पेयजल स्त्रोतों को किया साफ - भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई

करसोग में प्राकृतिक पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउटस एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब ने सफाई अभियान चलाया. इस दौरान दोनों इकाइयों के सदस्य मिलकर बावड़ीयों की सफाई की.

Scouts and Guides unit clean drinking water sources in karsog
author img

By

Published : Nov 24, 2019, 8:39 PM IST

करसोग: पहाड़ों में बढ़ रहे प्रदूषण से लगातार दूषित हो रहे पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब ने बीड़ा उठाया है.

रविवार को जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब के सदस्यों ने प्राकृतिक दो बावड़ियों व पशुओं के पीने के पानी की खुरली को साफ किया.

वीडियो रिपोर्ट.

आठ सौ से अधिक की आबादी इन बावड़ियों के जल को पीने के लिए प्रयोग में लाती हैं. पशुओं के पीने के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो इसके लिए भी दोनों ही इकाइयों के सदस्य मिलकर कार्य कर रहे हैं. ईको क्लब के सदस्य अंकुश ठाकुर का कहना है कि कई सालों से इन बावड़ियों की नियमित सफाई की जा रही है। भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेंगे.

करसोग: पहाड़ों में बढ़ रहे प्रदूषण से लगातार दूषित हो रहे पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब ने बीड़ा उठाया है.

रविवार को जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब के सदस्यों ने प्राकृतिक दो बावड़ियों व पशुओं के पीने के पानी की खुरली को साफ किया.

वीडियो रिपोर्ट.

आठ सौ से अधिक की आबादी इन बावड़ियों के जल को पीने के लिए प्रयोग में लाती हैं. पशुओं के पीने के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो इसके लिए भी दोनों ही इकाइयों के सदस्य मिलकर कार्य कर रहे हैं. ईको क्लब के सदस्य अंकुश ठाकुर का कहना है कि कई सालों से इन बावड़ियों की नियमित सफाई की जा रही है। भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेंगे.

Intro:पहाड़ों में बढ़ रहे प्रदूषण से लगातार दूषित हो रहे पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई और देवदार ईको क्लब ने बीड़ा उठाया है। क्लब के सभी सदस्यों का सिर्फ एक ही मूल मंत्र ये है की जल ही जीवन, जल ही पूजा। तभी तो रोजाना जो जल सुबह सुबह उठकर बावड़ियों से भर कर मंदिरों में देवता के अभिषेक और घरों में पूजा के लिए प्रयोग में लाया जाता है।Body:इस क्लब के सदस्यों का ये है मूल मंत्र जल ही जीवन, जल ही पूजा।
करसोग
पहाड़ों में बढ़ रहे प्रदूषण से लगातार दूषित हो रहे पेयजल को स्वच्छ और साफ रखने के लिए भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई और देवदार ईको क्लब ने बीड़ा उठाया है। क्लब के सभी सदस्यों का सिर्फ एक ही मूल मंत्र ये है की जल ही जीवन, जल ही पूजा। तभी तो रोजाना जो जल सुबह सुबह उठकर बावड़ियों से भर कर मंदिरों में देवता के अभिषेक और घरों में पूजा के लिए प्रयोग में लाया जाता है। उसी जल को साफ सुधरा और शुद्ध रखने के लिए भारत स्काउट एवम गाइड्स इकाई और देवदार ईको क्लब के सदस्य दिन रात कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी में प्रधानाचार्य इन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तथा स्काउट मास्टर व प्रभारी देवदार ईको क्लब अंकुश ठाकुर की अगुवाई में भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्यों ने प्राकृतिक दो बावड़ीयों व पशुओं के पीने के पानी की खुरली को साफ़ किया। इसमें से एक बावड़ी के जल को श्री मूल मांहूनाग (खून) की पूजा अर्चना के लिए प्रतिदिन प्रयोग में लाया जाता है। मंदिर के पुजारी हेम चंद रोजाना सुबह देवता के अभिषेक के लिए पवित्र जल को ले जाते हैं। वहीं करीब आठ सौ से अधिक की आबादी इन बावड़ियों के जल को पीने के लिए प्रयोग में लाती है। पशुओं के पीने के लिए भी स्वच्छ जल उपलब्ध हो इसके लिए भी दोनों ही इकाइयों के सदस्य मिलकर कार्य कर रहे हैं। प्रभारी व टीम भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्य अंकुश ठाकुर का कहना है कि कई सालों से इन बावड़ीयों की नियमित सफाई की जा रही है। भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेंगे। Conclusion:प्रभारी व टीम भारत स्काउटस एवं गाईडस इकाई तथा देवदार ईको क्लब के सदस्य अंकुश ठाकुर का कहना है कि कई सालों से इन बावड़ीयों की नियमित सफाई की जा रही है। भविष्य में भी ये प्रयास जारी रहेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.