सुंदरनगर: कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉ. एके सरियाल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुना करना सरकार की प्राथमिकता है.
डॉ. एके सरियाल यह भी कहा कि प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना राज्य सरकार की एक प्रमुख पॉलिसी है. उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र अपने कार्यक्रमों में प्राकृतिक खेती को शामिल करें. उन्होंने सामान्य परिवार की वर्ष भर सब्जी की उपलब्धता व पौषण सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए न्यूट्री र्गाउन मॉडल को विकसित करने का भी सुझाव दिया.
इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. यशपाल ठाकुर, निदेशक अनुसंधान, डॉ. डीके वत्स ने भी अपने सुझाव दिए और पुरस्कृत कृषि विज्ञान केन्द्रों को और ज्यादा जोश से काम करने की सलाह दी. इससे पूर्व केन्द्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. पंकज सूद ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया साथ ही आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी.
ये भी पढ़ें- आस्था हारी कोरोना भारी! देवभूमि हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर कम हुई श्रद्धालुओं की संख्या