ETV Bharat / state

कमला देवी के परिवार के लिए संकट मोचक बनी 'सर्व-संकल्प' टीम, घर पर पहुंचाई दवाइयां

बल्ह उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत छमयार के कुटाहची गांव की कमला देवी के घर पर 'सर्व-संकल्प' टीम ने बीमार पति और बेटे की दवाइयां पहुंचाई है. इसके लिए कमला देवी ने हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया है.

Sarv Sankalp  team
सर्व-संकल्प’ की टीम कमला देवी के परिवार को दवाइयां देते हुए
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 3:57 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: कोरोना संकट में कमला देवी के परिवार के लिए मंडी जिला प्रशासन की 'सर्व-संकल्प' टीम ने अहम भूमिका निभाई है. बल्ह उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत छमयार के कुटाहची गांव की कमला देवी को अपने बीमार पति व बेटे की दवाइयों की चिंता सता रही थी. ये पता चलते ही प्रशासन की टीम उनके घर पहुंची और तीन महीने की दवाइयां मुफ्त देकर उन्हें चिंता-मुक्त कर दिया.

इसके लिए कमला देवी ने हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया है. कमला देवी ने कहा कि कठिन समय में सरकार से मिली यह मदद उनके परिवार के लिए संजीवनी की तरह है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ घर पर मिलने से दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों के जीवन में नया भरोसा जगा है.

वीडियो

कोरोना काल में लोगों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों की पालना करते हुए मंडी जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों की मदद और उन्हें घरद्वार पर दवाइयां मुहैया करवाने के लिए ‘सर्व-संकल्प’ कार्यक्रम शुरु किया है. जिला रेडक्रॉस सोसायटी इसमें नोडल एजेंसी का काम कर रही है और कई लोग इस सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं.

'सर्व' स्वयंसेवियों की मदद से चलाया जा रहा कार्यक्रम

सर्व संकल्प कार्यक्रम के जरिए मंडी जिला में सभी पंचायतों एवं शहरी निकायों में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न जरूरी सेवाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस कार्यक्रम को प्रशिक्षित 'सर्व' स्वयंसेवियों की मदद से चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला में बुजुर्गों व दिव्यांगजनों का डाटा तैयार किया गया है. इसमें 10,600 सर्व स्वयंसेवी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कार्यक्रम के तहत अभी तक जिला के 356 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन लाभान्वित हो चुके हैं.

जिला प्रशासन की टीम दवाई लेकर पहुंची घर

कमला देवी ने बताया कि उनके पति लंबे अरसे से मानसिक रोग से ग्रस्त हैं. कुछ साल पीछे इकलौते बेटे को भी यही रोग लग गया. डॉक्टरों ने नियमित तौर पर दवाई खाने को कहा है. उनकी दवाइयां खत्म होने को थीं और लॉकडाउन में घर से 60 किलोमीटर मंडी शहर जाकर दवाइयां लाने का कोई साधन और सूरत नजर नहीं आ रही थी.

बकौल कमला ‘एक रोज उनकी पंचायत की ‘सर्व-संकल्प’ की स्वयंसेवी अंजना देवी के पूछने पर उससे अपनी व्यथा कह सुनाई. उसने दवाई की पर्चियों के फोटो खींचे और दो-एक रोज में जिला प्रशासन की टीम रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया की अगुवाई में दवाई लेकर खुद मेरे घर आ गई. ये मेरे लिए सुखद आश्चर्य और प्रसन्नता के क्षण थे.

कमला देवी की बेटी रीना ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन की मदद से सर्व संकल्प टीम का गठन किया है. इसके माध्यम से लोगों को दवाइयां पहुंचाई जा रही है. यह सरकार का सराहनीय कदम है और इसके लिए उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने खुद घर पहुंचाई दवाइयां

जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया ने कहा कि सर्व स्वयंसेवी अंजना देवी ने व्हाट्सएप पर दवाइयों की जो पर्चियां भेजी थीं, उनके अनुरूप दवा खरीद कर कमला के परिवार को तीन महीने की दवाइयां निःशुल्क दी गई हैं. वे खुद उनके घर जाकर ये दवाइयां देकर और कुशलक्षेम जानकर आए हैं.

उधर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना काल में लोगों को सभी जरूरी सेवाएं व सुविधाएं उनके घर द्वार पर मुहैया करवाई जाएं. सर्व संकल्प कार्यक्रम इस दिशा में उठाए गए कदमों की कड़ी में एक अभिनव पहल है. कार्यक्रम के तहत सर्व स्वयंसेवी जिलेभर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी जरूरत के अनुरूप सेवा उपलब्ध करवाने में जुटे हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का समाना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: मंडी की कोट पंचायत में सड़क की हालत खस्ता, अधर में लटका निर्माण कार्य

सुंदरनगर/मंडी: कोरोना संकट में कमला देवी के परिवार के लिए मंडी जिला प्रशासन की 'सर्व-संकल्प' टीम ने अहम भूमिका निभाई है. बल्ह उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत छमयार के कुटाहची गांव की कमला देवी को अपने बीमार पति व बेटे की दवाइयों की चिंता सता रही थी. ये पता चलते ही प्रशासन की टीम उनके घर पहुंची और तीन महीने की दवाइयां मुफ्त देकर उन्हें चिंता-मुक्त कर दिया.

इसके लिए कमला देवी ने हिमाचल सरकार और जिला प्रशासन का दिल से आभार जताया है. कमला देवी ने कहा कि कठिन समय में सरकार से मिली यह मदद उनके परिवार के लिए संजीवनी की तरह है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करती हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ घर पर मिलने से दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों के जीवन में नया भरोसा जगा है.

वीडियो

कोरोना काल में लोगों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों की पालना करते हुए मंडी जिला प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों की मदद और उन्हें घरद्वार पर दवाइयां मुहैया करवाने के लिए ‘सर्व-संकल्प’ कार्यक्रम शुरु किया है. जिला रेडक्रॉस सोसायटी इसमें नोडल एजेंसी का काम कर रही है और कई लोग इस सेवा से लाभान्वित हो रहे हैं.

'सर्व' स्वयंसेवियों की मदद से चलाया जा रहा कार्यक्रम

सर्व संकल्प कार्यक्रम के जरिए मंडी जिला में सभी पंचायतों एवं शहरी निकायों में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न जरूरी सेवाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस कार्यक्रम को प्रशिक्षित 'सर्व' स्वयंसेवियों की मदद से चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला में बुजुर्गों व दिव्यांगजनों का डाटा तैयार किया गया है. इसमें 10,600 सर्व स्वयंसेवी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कार्यक्रम के तहत अभी तक जिला के 356 वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांगजन लाभान्वित हो चुके हैं.

जिला प्रशासन की टीम दवाई लेकर पहुंची घर

कमला देवी ने बताया कि उनके पति लंबे अरसे से मानसिक रोग से ग्रस्त हैं. कुछ साल पीछे इकलौते बेटे को भी यही रोग लग गया. डॉक्टरों ने नियमित तौर पर दवाई खाने को कहा है. उनकी दवाइयां खत्म होने को थीं और लॉकडाउन में घर से 60 किलोमीटर मंडी शहर जाकर दवाइयां लाने का कोई साधन और सूरत नजर नहीं आ रही थी.

बकौल कमला ‘एक रोज उनकी पंचायत की ‘सर्व-संकल्प’ की स्वयंसेवी अंजना देवी के पूछने पर उससे अपनी व्यथा कह सुनाई. उसने दवाई की पर्चियों के फोटो खींचे और दो-एक रोज में जिला प्रशासन की टीम रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया की अगुवाई में दवाई लेकर खुद मेरे घर आ गई. ये मेरे लिए सुखद आश्चर्य और प्रसन्नता के क्षण थे.

कमला देवी की बेटी रीना ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन की मदद से सर्व संकल्प टीम का गठन किया है. इसके माध्यम से लोगों को दवाइयां पहुंचाई जा रही है. यह सरकार का सराहनीय कदम है और इसके लिए उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.

रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने खुद घर पहुंचाई दवाइयां

जिला रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया ने कहा कि सर्व स्वयंसेवी अंजना देवी ने व्हाट्सएप पर दवाइयों की जो पर्चियां भेजी थीं, उनके अनुरूप दवा खरीद कर कमला के परिवार को तीन महीने की दवाइयां निःशुल्क दी गई हैं. वे खुद उनके घर जाकर ये दवाइयां देकर और कुशलक्षेम जानकर आए हैं.

उधर, उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना काल में लोगों को सभी जरूरी सेवाएं व सुविधाएं उनके घर द्वार पर मुहैया करवाई जाएं. सर्व संकल्प कार्यक्रम इस दिशा में उठाए गए कदमों की कड़ी में एक अभिनव पहल है. कार्यक्रम के तहत सर्व स्वयंसेवी जिलेभर में बुजुर्गों और दिव्यांगजनों से संपर्क कर रहे हैं और उनकी जरूरत के अनुरूप सेवा उपलब्ध करवाने में जुटे हैं, ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा का समाना न करना पड़े.

ये भी पढ़ें: मंडी की कोट पंचायत में सड़क की हालत खस्ता, अधर में लटका निर्माण कार्य

Last Updated : Jul 12, 2020, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.