ETV Bharat / state

सारेगामापा के प्रतिभागी सुनील चौहान की संगीत की दुनिया में वापसी, 'फिलहाल' का कवर सॉन्ग किया लॉन्च - फिलहाल तेरा हो जाऊं

'जी टीवी सारेगामापा' के प्रतिभागी सुनील चौहान के नेतृत्व में सोमवार को फिलहाल तेरा हो जाऊं का कव्र सांग रिलीज किया गया. गाने की रिकॉर्डिंग सुंदरनगर 'फीट फायर' डांस स्टूडियो में हुई.

filhall cover song
सारेगामापा के प्रतिभागी सुनील चौहान संगीत की दुनिया में लौटे.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 6:03 PM IST

मंडी: जी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'सारेगामापा' के प्रतिभागी सुनील चौहान की संगीत की दुनिया में एक बार फिर वापसी हुई है. सोमवार को आशियाना होटल में 'फिलहाल तेरा हो जाऊं' का गाना रिलीज किया गया.

गाने में अमित भाटिया मुख्य रोल में में नजर आएंगे. इसके साथ ही राहुल, बादल, अजय और शिवांगी कनिका भी अहम भूमिका में नजर आएगें. बॉलीवुड एल्बम के कव्र गाने की शूटिंग शिमला के शोधी में हुई और वीडियोग्राफी चंडीगढ़ के देव ने की है. इसके साथ ही म्यूजिक सुमित ठाकुर ने दिया और सनी चौहान को-निदेशक की भूमिका में रहे.

वीडियो रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: जम्मू के दमाना में जैक राइफल जवान की मौत, 7 वर्षीय बेटी ने दी मुखाग्नि

गाने की रिकॉर्डिंग सुंदरनगर 'फीट फायर' डांस स्टूडियो में हुई. सारेगामापा के विजेता सुनील चौहान 12 साल बाद अपनी संगीत की दुनिया में वापस लौट आए हैं और इस गाने से अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दर्शक इस गाने को जरूर पसंद करेंगे और अपना भरपूर प्यार देंगे.

मंडी: जी टीवी पर प्रसारित होने वाले 'सारेगामापा' के प्रतिभागी सुनील चौहान की संगीत की दुनिया में एक बार फिर वापसी हुई है. सोमवार को आशियाना होटल में 'फिलहाल तेरा हो जाऊं' का गाना रिलीज किया गया.

गाने में अमित भाटिया मुख्य रोल में में नजर आएंगे. इसके साथ ही राहुल, बादल, अजय और शिवांगी कनिका भी अहम भूमिका में नजर आएगें. बॉलीवुड एल्बम के कव्र गाने की शूटिंग शिमला के शोधी में हुई और वीडियोग्राफी चंडीगढ़ के देव ने की है. इसके साथ ही म्यूजिक सुमित ठाकुर ने दिया और सनी चौहान को-निदेशक की भूमिका में रहे.

वीडियो रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: जम्मू के दमाना में जैक राइफल जवान की मौत, 7 वर्षीय बेटी ने दी मुखाग्नि

गाने की रिकॉर्डिंग सुंदरनगर 'फीट फायर' डांस स्टूडियो में हुई. सारेगामापा के विजेता सुनील चौहान 12 साल बाद अपनी संगीत की दुनिया में वापस लौट आए हैं और इस गाने से अपनी नई शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दर्शक इस गाने को जरूर पसंद करेंगे और अपना भरपूर प्यार देंगे.

Intro:जी टीवी सारेगामापा के प्रतिभागी सुनील चौहान 12 साल बाद संगीत की दुनिया में लौटे, कुछ ऐसा कर कमाल की तेरा हो जाऊ का एल्बम का कवर सांग किया लांचBody:एंकर : फीट ऑफ फायर डांस अकादमी सुंदरनगर के बैनर तले जी टीवी सारेगामापा के प्रतिभागी सुनील चौहान के नेतृत्व में सोमवार को आशियाना होटल में फिलहाल तेरा हो जाऊं गाने रिलीज किया। गाने में फीट आफ फायर डांस अकादमी के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित भाटिया मुख्य रोल में इस सॉन्ग में नजर आयेंगे। इसके अलावा राहुल, बादल, अजय, और शिवांगी कनिका भी अपनी भूमिका में नजर आए। फिलहाल सॉन्ग जो आज रिलीज हुआ है बॉलीवुड एल्बम के कब्र सॉन्ग के रूप में शूटिंग शिमला के शोधी में हुई। जिसकी वीडियोग्राफी चंडीगढ़ के देव के द्वारा की गई। म्यूजिक सुमित ठाकुर ने दिया गया और को-निदेशक की भूमिका में सनी चौहान रहे और इस सॉन्ग की रिकॉर्डिंग सुंदरनगर में ही फिट फायर डांस स्टूडियो के बैनर तले हुई। सारेगामापा के विजेता सुनील चौहान 12 साल बाद अपनी इस संगीत की दुनिया में लौटे हैं और इस बॉलीवुड एल्बम फिलहाल के कुछ ऐसा कर कमाल की तरह हो जाए से अपनी नई शुरुआत की है। उन्होंने दर्शकों से इच्छा जाहिर की है कि वह इस गाने को जरूर पसंद करेंगे और अपना भरपूर प्यार देंगे।Conclusion:बाइट : सुनील चौहान जी टीवी सारेगामापा प्रतिभागी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.