ETV Bharat / state

कोरोना की भेंट चढ़ा सरनाहुली मेला, सिर्फ पूजा अर्चना कर निभाई जाएंगी देव रस्में - Mandi latest news

मंडी जिले में होने वाला सरनाहुली मेला बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थगित कर दिया है. सरनाहुली मेले में बड़ा देव कमरूनाग के गुरु और कारदार द्वारा पूजा अर्चना कर पारंपरिक रस्में निभाई जाएंगी. कारदार ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस वर्ष भी अपने घरों में ही पूजा अर्चना करें और मंदिर परिसर में न आएं. अगर कोई शरारती तत्व जिला प्रशासन और बड़ा देव कमरूनाग कमेटी के आदेशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

saranahuli fair canceled due to corona virus
saranahuli fair canceled due to corona virus
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 4:19 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 4:50 PM IST

मंडीः कोरोना महामारी के चलते जहां प्रदेश में सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं. वहीं, मंडी जिले में होने वाला सरनाहुली मेला बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थगित कर दिया है. मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग व जनपद के अधिष्ठाता देव पराशर को समर्पित सरनाहुली मेला और धार्मिक यात्रा को इस साल भी कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है. मेले को लेकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है, बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी बड़ा देव कमरूनाग व ऋषि पराशर के मेले को नहीं मनाया गया था.

सरनाहुली मेले का नहीं किया जाएगा आयोजन

बड़ा देव कमरूनाग मंदिर समिति के कारदार भीष्म ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी 14-15 जून को होने वाले सरनाहुली मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सरनाहुली मेले में बड़ा देव कमरूनाग के गुरु और कारदार द्वारा पूजा अर्चना कर पारंपरिक देव रस्में निभाई जाएंगी. अन्य किसी भी तरह का आयोजन मंदिर परिसर में नहीं किया जाएगा.

कारदार ने सभी श्रद्धालुओं से किया ये आग्रह

कारदार ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह पिछले साल के जैसे इस साल भी अपने घरों में ही पूजा अर्चना करें और मंदिर परिसर में न पधारें. उन्होंने कहा कि यदि कोई शरारती तत्व जिला प्रशासन और बड़ा देव कमरूनाग कमेटी के आदेशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का मंदिर समितियां कड़ाई से पालन करेंगी और जब तक आदेश जारी नहीं किए जाते तब तक मंदिरों में किसी भी प्रकार का कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

सूक्ष्म तरीके से देव रीति रिवाज का किया जाएगा निर्वहन

वहीं, मंडी जनपद के अधिष्ठाता देव पराशर मंदिर कमेटी के प्रधान बलबीर ठाकुर ने बताया कि आषाढ़ संक्रांति पर यहां आयोजित होने वाला सरनाहुली मेला इस भी नहीं मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेले के लिए सूक्ष्म तरीके से ही देव रीति रिवाज का निर्वहन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- यमुना नदी में बहा कोरोना संक्रमित का शव, सफाई कर्मियों ने निकाला बाहर

मंडीः कोरोना महामारी के चलते जहां प्रदेश में सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं. वहीं, मंडी जिले में होने वाला सरनाहुली मेला बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थगित कर दिया है. मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरूनाग व जनपद के अधिष्ठाता देव पराशर को समर्पित सरनाहुली मेला और धार्मिक यात्रा को इस साल भी कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है. मेले को लेकर प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है, बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल भी बड़ा देव कमरूनाग व ऋषि पराशर के मेले को नहीं मनाया गया था.

सरनाहुली मेले का नहीं किया जाएगा आयोजन

बड़ा देव कमरूनाग मंदिर समिति के कारदार भीष्म ठाकुर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष भी 14-15 जून को होने वाले सरनाहुली मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सरनाहुली मेले में बड़ा देव कमरूनाग के गुरु और कारदार द्वारा पूजा अर्चना कर पारंपरिक देव रस्में निभाई जाएंगी. अन्य किसी भी तरह का आयोजन मंदिर परिसर में नहीं किया जाएगा.

कारदार ने सभी श्रद्धालुओं से किया ये आग्रह

कारदार ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वह पिछले साल के जैसे इस साल भी अपने घरों में ही पूजा अर्चना करें और मंदिर परिसर में न पधारें. उन्होंने कहा कि यदि कोई शरारती तत्व जिला प्रशासन और बड़ा देव कमरूनाग कमेटी के आदेशों का उल्लंघन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशों का मंदिर समितियां कड़ाई से पालन करेंगी और जब तक आदेश जारी नहीं किए जाते तब तक मंदिरों में किसी भी प्रकार का कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

सूक्ष्म तरीके से देव रीति रिवाज का किया जाएगा निर्वहन

वहीं, मंडी जनपद के अधिष्ठाता देव पराशर मंदिर कमेटी के प्रधान बलबीर ठाकुर ने बताया कि आषाढ़ संक्रांति पर यहां आयोजित होने वाला सरनाहुली मेला इस भी नहीं मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेले के लिए सूक्ष्म तरीके से ही देव रीति रिवाज का निर्वहन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- यमुना नदी में बहा कोरोना संक्रमित का शव, सफाई कर्मियों ने निकाला बाहर

Last Updated : Jun 11, 2021, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.