करसोग: सरस्वती विद्या मंदिर करसोग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करसोग द्वारा संघ स्थापना दिवस, शस्त्र पूजन एवं विजयदशमी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यवक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत संपर्क प्रमुख बलराम ने स्वयंसेवकों को शस्त्र पूजन का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व एक जीवन शैली है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत संपर्क प्रमुख बलराम ने कहा कि स्वयंसेवक को बल बुद्धि व विद्या के रूप में सुदृढ़ होना आवश्यक है. हमारा देश एक सांस्कृतिक रूप से सुदृढ़ रहा है और पूरे विश्व के लिए मार्गदर्शक के रूप में विश्वगुरु रहा है. आज समाज में व्याप्त जातिवाद, अलगाववाद नशाखोरी जैसी समस्याओं का डटकर सामना करके एक बेहतर समाज का निर्माण करने की आवश्यकता है.
बलराम ने कहा कि आरएसएस का स्वयंसेवक इतना सक्षम हो कि चाहे वह किसी भी व्यवसाय से जुड़ा हो वह अपना कार्य ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से करें और उसका सारा कार्य राष्ट्रहित के लिए समर्पित हो. देश को तोड़ने वाली विघटनकारी ताकतों से सचेत रहना है और देश की अखंडता को ध्यान में रखते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका अदा करने की नितांत आवश्यकता है.