मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर विकास खंड के तहत आने वाली रोहांडा पंचायत के लोग आधार कार्ड अपडेशन की समस्या से जूझने को मजबूर हैं. पंचायत में आधार बनाने और अपडेशन की कोई सुविधा नहीं है. आधार के लिए लोगों को कई किलोमीटर का सफर तय कर सुंदरनगर और निहरी जाना पड़ रहा है.
इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत रोहांडा की मासिक बैठक का आयोजन शनिवार को पंचायत भवन में किया गया. बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में आधार कार्ड अपडेशन को लेकर आ रही मुश्किलों पर स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ काफी रोष देखा गया.
रोहांडा पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि रोहांडा पंचायत के अंतर्गत 7 वार्ड आते हैं. इन वार्डों में हजारों लोगों को अपने आधार कार्ड अपडेशन के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को आधार कार्ड अपडेशन के लिए कई किलोमीटर का सफर तय कर निहरी या सुंदरनगर जाना पड़ता है, जिससे धन के साथ-साथ समय की भी बर्बादी होती है.
प्रकाश चंद ने कहा कि इस समस्या को लेकर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जंवाल और पंचायत प्रस्ताव के माध्यम से डीसी मंडी को भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन आज दिन तक इस समस्या का निदान नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड अपडेशन करने वाली कंपनी के कर्मचारी भी रोहांडा में आधार बनाने और अपडेशन के लिए सरकारी आदेश का ही इंतजार कर रहे हैं.
पंचायत प्रधान प्रकाश चंद ने प्रशासन से हफ्ते में दो दिन रोहांडा पंचायत में आधार कार्ड बनाने और अपडेशन की सुविधा मुहैया करवाने की मांग की है, जिससे बुजुर्गों और बीमार लोगों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सुंदरनगर व निहरी जा कर परेशान न होना पड़े.
ये भी पढ़ें: विवाहिता से मारपीट मामले ने पकड़ा तूल, महिला संगठन ने एएसपी मंडी को सौंपा ज्ञापन