मंडी: शिखर पर सराज नारा हकीकत में सच होता नजर आ रहा है. जयराम ठाकुर के मुख्यमंत्री बनने के बाद सराज की दिशा व दशा बदली है. करोड़ों के विकास कार्य सराज में प्रगति पर हैं. विपक्ष भी केवल सराज में ही विकास कार्य होने का आरोप लगाता रहा है.
पड़ोसी विधानसभा क्षेत्र नाचन का एक व्यक्ति भी उनके क्षेत्र के साथ भेदभाव होने का आरोप लगा रहा है. इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में नाचन विस क्षेत्र में आने वाली सड़क में टारिंग न होने पर व्यक्ति सड़क पर बड़ी टहनियां डालकर इसे बंद करते हुए रोष जाहिर कर रहा है.
उक्त व्यक्ति का कहना है कि केवल सराज की सीमा तक ही सड़क पर टारिंग की गई. जबकि नाचन क्षेत्र से जाने वाली उसी सड़क में गड्ढों की भरमार है. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कौन सी जगह बना है और कौन सी सड़क है. एक मिनट 56 सेकेंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति जहां टारिंग समाप्त कर दी गई है, वहां पर टहनियां रखकर सड़क बंद कर रहा है.
बता दें कि वीडियो में व्यक्ति कह रहा है कि पहले हम भी सराज में थे. पहली बार नाचन में आए तो अब हमारी बेकद्री हो रही है. जबकि हम भी मूल रूप से सराज के ही हैं. नाराजगी जाहिर करते हुए व्यक्ति सड़क पर बाढ़ लगा रहा है.
यह वीडियो सोशल मीडिया में धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है और भेदभाव के आरोप लगाए जा रहे हैं. बता दें कि नाचन विधानसभा क्षेत्र से विनोद दूसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह भाजपा विधायक है, जबकि पड़ोसी विधानसभा सराज से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हैं.