मंडी: करसोग से रामपुर सड़क पर सफर करने वालों के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि बखरोट से लुहरी तक अब सड़क जल्द ही सड़कों की मरम्मत की जाएगी. करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली सड़क की हालत को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी ने 15 करोड़ का टेंडर लगा दिया है. टेंडर खुलते ही सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा.
राहत की बात ये है कि जिस ठेकेदार को सड़क की मरम्मत का कार्य आबंटित होगा, उसकी को अगले पांच साल तक सड़क के रखरखाव का जिम्मा भी होगा. ऐसे में अगर इस अवधि के दौरान सड़क उखड़ती है, तो ठेकेदार को ही इसकी मरम्मत करवानी होगी. करसोग से रामपुर को जोड़ने वाली ये सड़क लुहरी तक पीडब्ल्यूडी डिवीजन करसोग के तहत पड़ती है. ऐसे में विभाग ने बखरोट से लुहरी तक करीब 42 किलोमीटर सड़क को चकाचक करने के लिए टेंडर लगाए हैं.
रामपुर की ओर जाने वाली इस सड़क से होकर रोजाना सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिसमें सीमेंट से लदे ट्रक भी शामिल हैं. इस तरह सड़क पर ट्रैफिक का अधिक दवाब होने से जगह -जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे चालकों को वाहन चलाते वक्त भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पिछले महीने भी सड़क पर पड़े गड्डों में भरी मिट्टी पर एक पिकअप स्किड होकर नाली में फंस गया था. गनीमत रही कि उस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
करसोग विधायक हीरालाल ने बताया कि बखरोट से लेकर केलोधार, कोटलु और लुहरी तक सड़क की खस्ता हालत है. ऐसे में इस सड़क की हालत को सुधारने के लिए 15 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं. उन्होने कहा कि मार्ग को सुधारने के लिए टेंडर भी लग चुके हैं और जल्द ही बखरोट से लुहरी तक सड़क की हालत सुधरेगी.
ये भी पढ़ें: तय तारीख के तीन दिन बाद होली पहुंची सिलेंडर की गाड़ी, महिलाओं ने किया हंंगामा