मंडी: सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चौक के हादसे में घायल हुए बेबस अनंतराम से मिलने शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन केसरी लाल उनके घर पहुंचे.
अनंतराम एक टैक्सी ड्राइवर है, जो एक महीना पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था. हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं. वह अब चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है, लेकिन हैरत की बात है कि 1 माह से ऊपर का समय बीत गया है, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार ने गरीब परिवार की कोई सुध नहीं ली है.
अनंतराम इकलौता बेटा है जो अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चे का भरण पोषण करता था. इसके साथ अनंतराम समाज सेवा के लिए हमेशा आगे रहता था. वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में अनंत राम का परिवार सरकार से मदद की मांग कर रहा है. वहीं, पीड़ित परिवार सरकार से व्हीलचेयर की मांग भी कर रहा है.