ETV Bharat / state

मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने लोगों से की अपील - corona virus in himachal pradesh

मंडी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री के रोकथाम के लिए किए उपायों की सराहना की.

Review on corona in mandi
मंडी में कोरोना को लेकर समीक्षा
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:00 PM IST

मंडी: कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस की रोकथाम के लिए समय रहते जो कदम उठाए हैं वह सबसे बेहतर उपाय हैं. यह बात महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही.

मंत्री महेंद्र सिंह ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा 21 दिनों के लॉकडाउन का एक सप्ताह बीत गया है. दो सप्ताह का समय शेष बचा है. उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया.

वीडियो
महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मंडी जिले में प्रशासन विपदा की इस घड़ी में लोगों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास कर रहा है. अभी तक 2895 राशन की कीटें जरूरतमंदों को दी जा चुकी हैं. जिसमें राशन का सारा सामान उपलब्ध है. वहीं,12051 प्रवासी मजदूरों की उचित देखभाल की जा रही है. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी गुरदेव शर्मा, एडीएम मंडी श्रवण मांटा, सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बावजूद सरकारी शिक्षक का हौसला बुलंद, ऑनलाइन शिक्षा देकर पेश कर रहे मिसाल

मंडी: कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हिमाचल प्रदेश पूरी तरह से सहयोग कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वायरस की रोकथाम के लिए समय रहते जो कदम उठाए हैं वह सबसे बेहतर उपाय हैं. यह बात महेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कही.

मंत्री महेंद्र सिंह ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा 21 दिनों के लॉकडाउन का एक सप्ताह बीत गया है. दो सप्ताह का समय शेष बचा है. उन्होंने लोगों से सहयोग का आग्रह किया.

वीडियो
महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मंडी जिले में प्रशासन विपदा की इस घड़ी में लोगों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास कर रहा है. अभी तक 2895 राशन की कीटें जरूरतमंदों को दी जा चुकी हैं. जिसमें राशन का सारा सामान उपलब्ध है. वहीं,12051 प्रवासी मजदूरों की उचित देखभाल की जा रही है. इस मौके पर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी गुरदेव शर्मा, एडीएम मंडी श्रवण मांटा, सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के बावजूद सरकारी शिक्षक का हौसला बुलंद, ऑनलाइन शिक्षा देकर पेश कर रहे मिसाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.