ETV Bharat / state

असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आया शख्स, रिटायर्ड कर्मी ने दिए 85000 रुपये - corona virus news

कोराना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में गरीब और असहाय लोगों के लिए प्रदेश के कुछ जागरुक लोग सामने आ रहे हैं.

retired employee donated 85000 rupees in mandi
असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आया शख्स
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 12:31 PM IST

मंडी: जिला के वल्लभ कॉलेज मंडी के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अशोक अवस्थी ने विपदा की घड़ी में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है. उन्होंने अपनी एक महीने की पेंशन करीब 85 हजार रुपये रेडक्रॉस सोसायटी को दान दी है, जिससे कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों को मदद मिल सके.

डॉ. अशोक अवस्थी की इस पहल की प्रदेशभर में सराहना की जा रही है. डॉ. अशोक अवस्थी प्रदेश में सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए वह प्रेरणा स्त्रोत बने हैं. मंडी शहर के समखेत्तर निवासी डॉ. अशोक अवस्थी का कहना है कि विश्व समेत भारत पर एक बहुत बड़ा संकट आया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन बहुत कुछ कर रहे हैं. इसी कड़ी में जागरूक नागरिक होने के नाते उनका भी कर्तव्य था, जिसे उन्होंने निभाया है.

डॉ. अशोक अवस्थी ने कहा कि समाज ने सभी को बहुत कुछ दिया है. अब सभी की सामाजिक दायित्व निभाने की बारी है. उन्होंने विद्यार्थी वर्ग से भी आह्वान किया है कि अपनी पॉकेट मनी का दस प्रतिशत जरूरतमंदों को जरूर दें. उन्होंने सभी से अपील की है कि सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें तभी कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पहाड़ी गीत के जरिए करनैल राणा लोगों को कर रहे जागरूक

मंडी: जिला के वल्लभ कॉलेज मंडी के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अशोक अवस्थी ने विपदा की घड़ी में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है. उन्होंने अपनी एक महीने की पेंशन करीब 85 हजार रुपये रेडक्रॉस सोसायटी को दान दी है, जिससे कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंदों को मदद मिल सके.

डॉ. अशोक अवस्थी की इस पहल की प्रदेशभर में सराहना की जा रही है. डॉ. अशोक अवस्थी प्रदेश में सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए वह प्रेरणा स्त्रोत बने हैं. मंडी शहर के समखेत्तर निवासी डॉ. अशोक अवस्थी का कहना है कि विश्व समेत भारत पर एक बहुत बड़ा संकट आया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन बहुत कुछ कर रहे हैं. इसी कड़ी में जागरूक नागरिक होने के नाते उनका भी कर्तव्य था, जिसे उन्होंने निभाया है.

डॉ. अशोक अवस्थी ने कहा कि समाज ने सभी को बहुत कुछ दिया है. अब सभी की सामाजिक दायित्व निभाने की बारी है. उन्होंने विद्यार्थी वर्ग से भी आह्वान किया है कि अपनी पॉकेट मनी का दस प्रतिशत जरूरतमंदों को जरूर दें. उन्होंने सभी से अपील की है कि सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन जरूर करें तभी कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: पहाड़ी गीत के जरिए करनैल राणा लोगों को कर रहे जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.