मंडीः हैदराबाद रेप मामले के बाद देश भर से रेप की शिकायतें पुलिस में दर्ज की जा रही हैं. इसी बीच हिमाचल के मंडी जिला में 30 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस में दर्ज की गई शिकायत में कहा है कि शनिवार को वह जंगल में अपने मवेशियों को चराने के बाद घर जा रही थी. इसी दौरान पीड़ित महिला ने घर जाते समय रास्ते में स्थानीय दुकानदार से कुछ सामान लेने के लिए रुक गई, इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दुकानदार ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
महिला ने बताया कि उसके चीखने चिल्लाने पर पीड़ित का पति ढूंढते हुए दुकान पर आ पहुंचा. महिला के पति की दुकानदार से झड़प भी हुई. इसके बाद दुकानदार ने पीड़ित महिला के पति को घटनाक्रम के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.