मंडीः विकासखंड चौंतड़ा की नवगठित पंचायत जलपेहड़ में सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई त्रिलोकचंद वार्ड सदस्य का चुनाव हार गए हैं. सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई त्रिलोक चंद ने जलपेहड़ पंचायत में वार्ड नंबर 3 से वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ा था. रामस्वरूप शर्मा के भाई के चुनाव हारने के बाद सोशल मीडिया पर सांसद की खूब खिल्ली उड़ाई जा रही है.
20 वोटों के अंतराल से हारे चुनाव
जलपेहड़ पंचायत के वार्ड नंबर 3 में वार्ड सदस्य के लिए 2 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. जिसमें सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई त्रिलोकचंद को हार का मुंह देखना पड़ा है. हरनाम सिंह ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई को 20 वोटों के अंतराल से हरा दिया है.
विधायक और सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं त्रिलोकचंद
आपको बता दें कि विकासखंड चौंतड़ा की नवगठित पंचायत जलपेहड़ में 7 वार्ड हैं. रामस्वरूप शर्मा के भाई तीन नंबर वार्ड से वार्ड सदस्य के उम्मीदवार थे. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी परिवार सहित जलपेहड़ में मतदान किया था. बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी सांसद रामस्वरूप शर्मा के भाई त्रिलोकचंद विधायक और सांसद का चुनाव लड़ चुके हैं. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
सोशल मीडिया पर सांसद का उड़ा मजाक
सोशल मीडिया पर अब लोगों ने इस बात को लेकर सांसद रामस्वरूप शर्मा का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट में लिखा है कि खुद को मंडी का बड़ा नेता मानने वाले अपने भाई को वार्ड पंच का भी चुनाव नहीं जीता सके.
ये भी पढ़ें- राधा स्वामी सत्संग ब्यास को जमीन बेचने की न मिले अनुमति, कोई भी छूट देने से सरकार करे गुरेज'