ETV Bharat / state

सरकाघाट के राजीव ठाकुर को मिला वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन एक्सीलेंसी अवार्ड - हिमाचल प्रदेश न्यूज

15 सालों से फिटनेस सेंटर चला रहे राजीव ठाकुर को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राजीव ठाकुर हिमाचल के ऐसे पहले फिटनेस सेंटर संचालक हैं, जिनको यह उपलब्धि हासिल हुई है.

Rajiv Thakur of Sarkaghat received World Fitness Federation Excellence Award
राजीव ठाकुर.
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 5:35 PM IST

मंडी: सरकाघाट क्षेत्र में पिछले 15 सालों से फिटनेस सेंटर चला रहे राजीव ठाकुर को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उनको नौणी यूनिवर्सिटी सोलन में आयोजित स्टेट बॉडी विल्डिंग एंड फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप में 19 दिसबंर को दिया गया.

राजीव ठाकुर हिमाचल के ऐसे पहले फिटनेस सेंटर संचालक हैं, जिनको यह उपलब्धि हासिल हुई है. राजीव ठाकुर ने राज्य और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है और निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग का स्तर ऊंचा किया है. यह सरकाघाट क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

Rajiv Thakur of Sarkaghat received World Fitness Federation Excellence Award
राजीव ठाकुर.

15 सालों से क्षेत्र में युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं

राजीव ठाकुर पिछले 15 सालों से क्षेत्र में युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक युवाओं को प्रशिक्षण देते आ रहे हैं और युवाओं को शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम बना रहे हैं. इनके फिटनेस सेंटर के बहुत से युवा सेना व पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनका समर्पण और उपलब्धि उत्कृष्टता का एक उदाहरण है, जिसके माध्यम से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलती है.

पहले भी अवार्ड जीत चुके हैं

बता दें कि राजीव ठाकुर इससे पहले भी अवार्ड जीत चुके हैं और क्षेत्र ‌का मान बढ़ा चुके हैं. उधर, इनकी इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र के सभी गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने इनको बधाई दी है. इनको समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने कार्य में इसी तरह उन्नति प्राप्त करते रहें.

मंडी: सरकाघाट क्षेत्र में पिछले 15 सालों से फिटनेस सेंटर चला रहे राजीव ठाकुर को वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड उनको नौणी यूनिवर्सिटी सोलन में आयोजित स्टेट बॉडी विल्डिंग एंड फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप में 19 दिसबंर को दिया गया.

राजीव ठाकुर हिमाचल के ऐसे पहले फिटनेस सेंटर संचालक हैं, जिनको यह उपलब्धि हासिल हुई है. राजीव ठाकुर ने राज्य और राष्ट्र को गौरवान्वित किया है और निश्चित रूप से हिमाचल प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग का स्तर ऊंचा किया है. यह सरकाघाट क्षेत्र के लिए गर्व की बात है.

Rajiv Thakur of Sarkaghat received World Fitness Federation Excellence Award
राजीव ठाकुर.

15 सालों से क्षेत्र में युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं

राजीव ठाकुर पिछले 15 सालों से क्षेत्र में युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक युवाओं को प्रशिक्षण देते आ रहे हैं और युवाओं को शारीरिक व मानसिक तौर पर सक्षम बना रहे हैं. इनके फिटनेस सेंटर के बहुत से युवा सेना व पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनका समर्पण और उपलब्धि उत्कृष्टता का एक उदाहरण है, जिसके माध्यम से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलती है.

पहले भी अवार्ड जीत चुके हैं

बता दें कि राजीव ठाकुर इससे पहले भी अवार्ड जीत चुके हैं और क्षेत्र ‌का मान बढ़ा चुके हैं. उधर, इनकी इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र के सभी गणमान्य व बुद्धिजीवी लोगों ने इनको बधाई दी है. इनको समाजसेवी चंद्रमोहन शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि वह हमेशा अपने कार्य में इसी तरह उन्नति प्राप्त करते रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.