मंडी: दिनभर चिलचिल्लाती गर्मी के बाद सोमवार दोपहर बाद मंडी में झमाझम बारिश हुई. इससे लोगों ने गर्मी से हल्की राहत महससू की है. वहीं, बारिश के बाद मंडी में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मंडी में पारा 40 पार होने से लू चलने लगी थी, जिससे अब राहत मिल गई है. दोपहर बाद हुई बारिश के साथ कुछेक जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है.
गर्मी से परेशान लोगों ने बारिश होन से राहत की सांस ली है. कई लोग बारिश का आनंद लेने के लिए घरों से बाहर निकल आए. तेज धूप व लू के कारण पिछले दो तीन दिनों से दोपहर को मार्केट में भी सन्नाटा छा रहा है. बारिश से ठंडी हवाएं चलने से जहां लोग खुश हैं वहीं किसान भी गदगद हो गए. हालांकि अभी तक पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हुई है. किसान लगातार बारिश की आस लगाए बैठे हैं. सूखे से कृषि कार्य बाधित हैं.
वहीं, पर्यटन सीजन के लिए भी तापमान में गिरावट जरूरी है. ऐसे में यह बारिश पर्यटकों के लिए भी राहत लेकर आई है. बाहरी राज्यों से मनाली जा रहे पर्यटकों ने भी गाड़ियों से बाहर निकल कर लुत्फ उठाया.
मौसम विभाग के अनुसार अभी तक 8 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी और अंधड़ तूफान चलने की भी संभावना है.