ETV Bharat / state

पारच्छु पुल के पास क्षतिग्रस्त हुआ रेन शेल्टर, NHAI ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - एनएच 70

धर्मपुर के एनएच 70 पर पारच्छु पुल के पास वर्षा शालिका क्षतिग्रस्त हो गई. अभी तक रेन शेल्टर के टूटने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में ग्रामीणों और एनएच विभाग ने पुलिस को जानकारी दे दी है.

Rain shelter damaged near Parshu bridge
पारच्छु पुल के पास क्षतिग्रस्त हुआ रेन शेल्टर
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:53 PM IST

धर्मपुर: जिला मंडी के सरकाघाट के एनएच 70 पर पारच्छु पुल के पास बना रेन शेल्टर को सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त हो गया. टूटे हुए रेन शेल्टर का सारा मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है. रेन शेल्टर के साथ-साथ गासिया माता मदिंर का गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि अभी तक रेन शेल्टर के टूटने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्षा शालिका किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई है.

बता दें सोमवार सुबह आस-पास से गुजरने वाले लोगों की नजर टूटी हुई वर्षा शालिका पर पड़ी. संबधित विभाग के जेई उसी रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भी स्थानीय लोगों से इस घटना की जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी को भी इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस वर्षा शालिका में हर वक्त बसों का इंतजार करने के लिए भारी संख्या में बैठे रहते थें. अगर यह हादसा दिन को हुआ होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि आजकल एक वर्षा शालिका को बनाने में करीब 10 लाख रुपये खर्चा आता है. वहीं, इस घटना से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसका खामियाजा सिर्फ एनएच विभाग को ही नहीं बल्कि स्थानीय जनता को भी उठाना पड़ेगा.

मामले को लेकर पारच्छु सेक्सन के जेई रसपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह सरकाघाट थाना में मामला दर्ज करवा दिया जाएगा. वहीं इस घटना के बारे में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है. मामले को लेकर डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने कहा कि वर्षा शालिका के टूटने के संबंध में उन्हें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं इस मामले के बारे में जानकारी मिलते ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

धर्मपुर: जिला मंडी के सरकाघाट के एनएच 70 पर पारच्छु पुल के पास बना रेन शेल्टर को सोमवार सुबह क्षतिग्रस्त हो गया. टूटे हुए रेन शेल्टर का सारा मलबा सड़क पर बिखरा हुआ है. रेन शेल्टर के साथ-साथ गासिया माता मदिंर का गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है. हालांकि अभी तक रेन शेल्टर के टूटने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक वर्षा शालिका किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई है.

बता दें सोमवार सुबह आस-पास से गुजरने वाले लोगों की नजर टूटी हुई वर्षा शालिका पर पड़ी. संबधित विभाग के जेई उसी रास्ते से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने भी स्थानीय लोगों से इस घटना की जानकारी लेनी चाही, लेकिन किसी को भी इस मामले के बारे में जानकारी नहीं थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस वर्षा शालिका में हर वक्त बसों का इंतजार करने के लिए भारी संख्या में बैठे रहते थें. अगर यह हादसा दिन को हुआ होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि आजकल एक वर्षा शालिका को बनाने में करीब 10 लाख रुपये खर्चा आता है. वहीं, इस घटना से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. इसका खामियाजा सिर्फ एनएच विभाग को ही नहीं बल्कि स्थानीय जनता को भी उठाना पड़ेगा.

मामले को लेकर पारच्छु सेक्सन के जेई रसपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह सरकाघाट थाना में मामला दर्ज करवा दिया जाएगा. वहीं इस घटना के बारे में उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है. मामले को लेकर डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने कहा कि वर्षा शालिका के टूटने के संबंध में उन्हें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. वहीं इस मामले के बारे में जानकारी मिलते ही कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बागवानों को सेब सीजन में नहीं होगी परेशानी, नेपाली मजदूरों को लाने का प्रयास जारी: सैजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.