ETV Bharat / state

'अब पूरे देश में लहराएगा तिरंगा', मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर ये बोली मंडी की जनता

मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेने पर सीएम के गृह जिला मंडी में खुशी की लहर है. सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह और सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने सरकार के धारा 370 व 35ए फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

'अब पूरे देश में लहराएगा तिरंगा'
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 5:29 PM IST

मंडीः जम्मू-कश्मीर में तेज हलचल के बीच आज राज्यसभा में धारा 370 व 35ए को हटाने व जम्मू कश्मीर के पुर्नगठन का संकल्प पेश किया गया. जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.

जबकि लद्दाख को इससे अलग कर दिया गया है. मोदी सरकार के फैसले से प्रदेश में खुशी की लहर है. जिला मंडी की जनता ने इस निर्णय को सराहनीय बताया है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस निर्णय पर कदम उठाने की जरूरत थी और मोदी सरकार ने सत्ता में दोबारा आने के तुरंत बाद यह फैसला लिया है.

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने इस निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35ए हटाई गई है. इस फैसले से पीढ़ी दर पीढ़ी राज करने वाले ठेकेदारों का काम खत्म हो गया है. जिन्होंने ही यहां स्थिति बिगाड़ी थी. उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर के लोग लोकतंत्र का सही मतलब समझेंगे. उन्होंने कहा कि अब पूरा हिंदुस्तान एक है.

वहीं, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जोकि भाजपा के घोषणा पत्र में भी था. देशवासियों का सपना पूरा हुआ है. पूरे देश में तिरंगा लहराएगा. वहीं, युवाओं ने भी इस फैसले को सराहा है.

ये भी पढे़ं- बीजेपी में विरोध के सुर हुए तेज, बड़सर मंडल पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बता दें कि मोदी सरकार के इस निर्णय पर अखिल भारतीय परिषद ने भी मंडी जिला मुख्यालय में रैली निकालकर व पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के निर्णय पर सोशल मीडिया में भी बधाईयों का दौर जारी रहा. लोगों ने सोशल मीडिया में इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है.

ये भी पढे़ं- केदारनाथ में पहाड़ी पोशाक और डंडी लिए दिखे नरेंद्र मोदी, बद्रीनाथ में दिखा PM का अलग अंदाज

मंडीः जम्मू-कश्मीर में तेज हलचल के बीच आज राज्यसभा में धारा 370 व 35ए को हटाने व जम्मू कश्मीर के पुर्नगठन का संकल्प पेश किया गया. जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.

जबकि लद्दाख को इससे अलग कर दिया गया है. मोदी सरकार के फैसले से प्रदेश में खुशी की लहर है. जिला मंडी की जनता ने इस निर्णय को सराहनीय बताया है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस निर्णय पर कदम उठाने की जरूरत थी और मोदी सरकार ने सत्ता में दोबारा आने के तुरंत बाद यह फैसला लिया है.

सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने इस निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि धारा 370 व 35ए हटाई गई है. इस फैसले से पीढ़ी दर पीढ़ी राज करने वाले ठेकेदारों का काम खत्म हो गया है. जिन्होंने ही यहां स्थिति बिगाड़ी थी. उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर के लोग लोकतंत्र का सही मतलब समझेंगे. उन्होंने कहा कि अब पूरा हिंदुस्तान एक है.

वहीं, सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. जोकि भाजपा के घोषणा पत्र में भी था. देशवासियों का सपना पूरा हुआ है. पूरे देश में तिरंगा लहराएगा. वहीं, युवाओं ने भी इस फैसले को सराहा है.

ये भी पढे़ं- बीजेपी में विरोध के सुर हुए तेज, बड़सर मंडल पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बता दें कि मोदी सरकार के इस निर्णय पर अखिल भारतीय परिषद ने भी मंडी जिला मुख्यालय में रैली निकालकर व पटाखे फोड़ कर खुशी जाहिर की. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार के निर्णय पर सोशल मीडिया में भी बधाईयों का दौर जारी रहा. लोगों ने सोशल मीडिया में इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है.

ये भी पढे़ं- केदारनाथ में पहाड़ी पोशाक और डंडी लिए दिखे नरेंद्र मोदी, बद्रीनाथ में दिखा PM का अलग अंदाज

Intro:मंडी। मोदी सरकार के जम्मू-कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेने पर सीएम के गृह जिला मंडी में खुशी की लहर है। मोदी सरकार के निर्णय को लेकर मंडी जिला मुख्यालय में खूब चर्चा का दौर रहा। चाय की दुकानों में लाइव देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। दिनभर चार्य की चुस्कियों के साथ लोग इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए दिखे।



Body:जम्मू कश्मीर में तेज हुई हलचल के बीच आज राज्यसभा में धारा 370 को हटाने व जम्मू कश्मीर के पुर्नगठन का संकल्प पेश किया गया। जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। जबकि लद्दाख को इससे अलग कर दिया गया है। मंडी के नागरिक इस निर्णय को सराहनीय बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस निर्णय पर कदम उठाने की जरूरत थी और मोदी सरकार ने सत्ता में दोबारा आने के तुरंत बाद यह फैसला लिया है। जोकि स्वागत योग्य है। वहीं, इस निर्णय पर सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने एक्स फौजी अफसर होने के नाते वह इस निर्णय के लिए पीएम नरेेंद्र मोदी व गृह मंत्री का आभार जताया। कहा कि धारा 370 व 35 ए हटाई गई है। इस फैसले से जम्मू कश्मीर की आवाम भी खुश है, लेकिन पीढ़ी दर पीढ़ी राज करने वाले ठेकेदारों का काम खत्म हो गया है। जिन्होंने ही यहां स्थिति बिगाड़ी थी। उन्होंने कहा कि अब जम्मू कश्मीर के लोग लोकेतंत्र का सही मतलब समझेंगे। बताया कि अब पूरा हिंदुस्तान एक है। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। जोकि भाजपा के घोषणा पत्र में भी था। देशवासियों का सपना पूरा हुआ है। पूरे देश में तिरंगा लहराएगा। वहीं, युवाओं ने भी इस फैसले को सराहा है।

बाइट फ़ाइल 01 - कर्नल इंद्र सिंह, विधायक सरकाघाट विस क्षेत्र।  
बाइट फ़ाइल 02- राकेश जम्वाल, विधायक सुंदरनगर विस क्षेत्र।
बाइट फ़ाइल 03- मोनिका व सुरेश, युवा।



Conclusion:बता दें कि मोदी सरकार के इस निर्णय पर अखिल भारतीय परिषद ने भी मंडी जिला मुख्यालय में रैली निकालकर व पटाखे फोड़ खुशी जाहिर की। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार के निर्णय पर सोशल मीडिया में भी बधाईयों का दौर जारी रहा। लोगों ने सोशल मीडिया में इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है। 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.