मंडी: बसों में ओवरलोडिंग को लेकर हो रही कार्रवाई के चलते विद्यार्थियों को बसों में न बिठाने के कारण भड़के एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड मंडी के बाहर एनएच पर चक्का जाम कर दिया. करीब बीस मिनट के लिए कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम रखा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर एनएच बहाल करवाया गया.
इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की. सीएम के गृह जिला मुख्यालय में भी विद्यार्थियों को बसों में आवाजाही के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीरवार दोपहर को विद्यार्थियों को बसों में न बिठाने पर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गए और चक्का जाम कर दिया.
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने मामला शांत करवाया, जबकि निगम अधिकारियों ने जल्द अतिरिक्त बसें लगाने का आश्वासन दिया. विद्यार्थी परिषद ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि परिवहन विभाग ने बसों में ओवरलोडिंग बंद करने के बाद कॉलेज/स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी हो रही है. इसके लिए जल्द से जल्द और बसों को लगाया जाए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार से यह मांग रखी है कि अगर बसों की पूर्ति जल्द से जल्द नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी.
एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि मौके पर पहुंच विद्यार्थियों को शांत करवाया गया. सूचना मिलते ही चक्का जाम खुलवा दिया गया था.
ये भी पढ़ें- मंडी में बारातियों से भरी कार पलटी, 1 की मौत, 3 घायल