मंडी: राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मंडी जिला उपायुक्त के सभागार में जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान जिला मुख्यालय पर तैनात अधिकतर पत्रकारों ने 'रिपोर्टिंग व्याख्या एक यात्रा' विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लिया और अपने विचार सांझा किए.
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने इस विषय पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि व्याख्या आज रिपोर्टिंग पर हावी हो रही है. जबकि रिपोर्टिंग एक अलग विषय है और व्याख्या करना एक अलग बात है. वहीं, इस विषय पर अपने संबोधन में एडीएम मंडी श्रवण मांटा ने भी चिंता जाहिर की.
एडीएम मंडी ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्तर गिरता जा रहा है. पहले जब कोई खबर प्रकाशित होती थी तो उसका प्रदेश भर में असर देखने को मिलता था, लेकिन आज किसी विषय पर आधा पन्ना प्रकाशित हो जाने पर भी उसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता.
श्रवण मांटा ने कहा कि मीडिया के रोल को कभी नंजरअंदाज नहीं किया जा सकता. समाज में मीडिया की अहम भूमिका है और यह हमेशा बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि मीडिया हमेशा समाज की आवाज बना है और आज भी इस कार्य को बखूबी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज आधुनिक युग में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका सामने आ रही है. आधुनिक युग में संचार के साधन सुगम हुए हैं और लोगों को पल-पल की जानकारियां हासिल हो रही हैं.