मंडी: शहर के साथ लगती दुदर पंचायत में रविवार को बारिश के दौरान राजकीय प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिर गई. गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
छत्त के गिरने से कमरों में रखा सारा सामान बारिश से भीगकर खराब हो गया. हैरानी की बात ये है कि छत गिरने के बाद इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्कूल में तैनात एक कर्मचारी को दी. मौके पर जाकर कर्मचारी में खराब हुए सामान को समेटा.
![प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-mnd-01-scoolrooffalldown-img-7205686_22072019184755_2207f_1563801475_894.jpg)