ETV Bharat / state

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिरी, बड़ा हादसा टला - government

मंडी शहर के साथ लगती दुदर पंचायत के राजकीय प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त बीते दिन लगातार हो रही बारिश की वजह से गिर गई. स्कूल में छुट्टियां होंने के चलते बड़ा हादसा टल गया.

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 8:30 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:36 PM IST

मंडी: शहर के साथ लगती दुदर पंचायत में रविवार को बारिश के दौरान राजकीय प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिर गई. गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.


छत्त के गिरने से कमरों में रखा सारा सामान बारिश से भीगकर खराब हो गया. हैरानी की बात ये है कि छत गिरने के बाद इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्कूल में तैनात एक कर्मचारी को दी. मौके पर जाकर कर्मचारी में खराब हुए सामान को समेटा.

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं
प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं
महिला मंडल चामुंडा की प्रधान पूनम व सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर गिरी लकडिय़ों को सही जगह पर रखा. उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि किसी अधिकारी या कर्मचारी को भेज कर इसका जायजा लिया जाए.आपको बता दें कि 2 अगस्त को स्कूल खुलना है, अगर समय रहते स्कूल की छत को ठीक नहीं किया गया तो इसका खामियाज़ा बच्चों को भुगतना होगा.

मंडी: शहर के साथ लगती दुदर पंचायत में रविवार को बारिश के दौरान राजकीय प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत गिर गई. गनीमत रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चल रही हैं जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.


छत्त के गिरने से कमरों में रखा सारा सामान बारिश से भीगकर खराब हो गया. हैरानी की बात ये है कि छत गिरने के बाद इसकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्कूल में तैनात एक कर्मचारी को दी. मौके पर जाकर कर्मचारी में खराब हुए सामान को समेटा.

प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं
प्राइमरी स्कूल बड़ोग की छत्त गिरने के बाद सामान समेटती महिलाएं
महिला मंडल चामुंडा की प्रधान पूनम व सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर गिरी लकडिय़ों को सही जगह पर रखा. उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि किसी अधिकारी या कर्मचारी को भेज कर इसका जायजा लिया जाए.आपको बता दें कि 2 अगस्त को स्कूल खुलना है, अगर समय रहते स्कूल की छत को ठीक नहीं किया गया तो इसका खामियाज़ा बच्चों को भुगतना होगा.
Intro:मंडी। मंडी शहर के साथ लगती दुदर पंचायत की राजकीय प्राइमरी स्कूल की छत्त बीते दिनों धड़ाम से गिर गया। गनीमत यह रही कि इन दिनों स्कूल में छुट्टियां चली हुई है और बड़ा हादसा होने से टल गया। यदि चलते हुए स्कूल में यह हादसा होता तो बच्चों की जान पर बन जाती। Body:हैरानी यह है कि छत्त गिर चुकी है मगर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। गांव वालों ने जब इस बारे में स्कूल में तैनात जलवाहक सुषमा देवी को बताया तो उसने वहां पर पहुंच कर देखा कि छत्त के गिर जाने से अंदर पड़ा सामान बारिश से खराब हो रहा है और स्लेटनुमा छत्त के गिर जाने से छत्त की लकडिय़ां भी बारिश में खराब हो रही है। उसने इस बारे में स्थानीय व्यक्ति जोगिंदर सिंह व चामुंडा महिला मंडल दुदर के ध्यान में यह बात लाई। महिला मंडल चामुंडा की प्रधान पूनम व सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर गिरी लकडिय़ों को सही जगह पर रखा मगर अभी भी अन्य सामान को संभाले जाने की जरूरत है। उन्होंने शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि किसी अधिकारी या कर्मचारी को भेज कर इसका जायजा लिया जाए व स्कूल की छत्त को सही किया जाए ताकि जब 2 अगस्त को स्कूल खुलेगा तो किसी प्रकार का नुकसान बच्चों को न पहुंचे। Conclusion:
Last Updated : Jul 22, 2019, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.