ETV Bharat / state

क्या आपने देखा है इतना बड़ा बर्तन? तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी - तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी

तत्तापानी में लोहड़ी और मकर सक्रांति उत्सव में के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि एक ही पतीले में इतनी खिचड़ी तैयार की जाएगी. इस खिचड़ी से 12 हजार से ज्यादा लोगों का पेट भर सकता है. हरियाणा की मशहूर बर्तन मार्किट जगाधरी से ट्रक में लाया गया ये पतीला तत्तापानी पहुंच चुका है.

Preparations for the district level Makar Sakranti fair in karsog, तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी
क्या आपने देखा है इतना बड़ा बर्तन?
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 8:27 PM IST

करसोग: तत्तापानी में आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार मेले में पर्यटन विभाग की ओर से खिचड़ी बनाने के लिए लाया गया बड़ा पतीला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. इस पतीले में एक साथ 11 क्विंटल चावल डालकर खिचड़ी बनाई जाएगी.

तत्तापानी में लोहड़ी और मकर सक्रांति उत्सव के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि एक ही पतीले में इतनी खिचड़ी तैयार की जाएगी. इस खिचड़ी से 12 हजार से ज्यादा लोगों का पेट भर सकता है. हरियाणा की मशहूर बर्तन मार्किट जगाधरी से ट्रक में लाया गया ये पतीला तत्तापानी पहुंच चुका है. इलाके में इतना बड़ा बर्तन आने की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी पतीले के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए तत्तापानी पहुंच रहे है.

Preparations for the district level Makar Sakranti fair in karsog, तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी
पतीले को देखते लोग.

पतीले को एक झलक देखने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. रविवार को करसोग के विधायक हीरालाल सहित कई लोगों ने पतीले के साथ अपनी तस्वीरें खिंची. ये पतीला 4 फुट ऊंचा और सवा सात फुट चौड़ा है. इस बार तत्तापानी में पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था की गई है.

लोहड़ी को सांय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी तत्तापानी आएंगे और यहां पहली बार जो रही सतलुज आरती में शामिल होंगे. आरती के बाद 3 हजार के करीब दीये सतलुज नदी में एक साथ प्रवाहित किए जाएंगे. ऐसे में संध्या से समय सतलुज नदी पर बनी झील दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी.

Preparations for the district level Makar Sakranti fair in karsog, तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी
खिचड़ी तैयार करने के लिए बनाया गया चूल्हा.

पतीले के लिए बनाया गया है विशेष चूल्हा

पतीले में एक साथ 11 क्विंटल की खिचड़ी तैयार की जाएगी. इसके लिए तत्तापानी में एक ईंट का एक बड़ा चूल्हा बनाया गया है. इस चूल्हे में चारों ओर से लकड़ी डाले जाने की व्यवस्था की गई है. खिचड़ी बनाने के कई क्विंटल सुखी लकड़ियों की व्यवस्था की गई है. यहीं चूल्हे के साथ ही नरसिंह मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के लिए बैठकर खिचड़ी खिलाने की भी व्यवस्था की गई है.

विभाग ने बारिश से बचने के लिए टेंट की भी पहले ही व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालु आराम से खिचड़ी के स्वाद का मजा ले सके. इसी टेंट की निचली ओर सड़क के दोंनो ओर स्नानागार हैं. जहां महिला और पुरुषों के नहाने के लिए प्रशासन ने अलग अलग व्यवस्था की है. तत्तापानी ग्राम पंचायत के उपप्रधान बाबूराम शर्मा का कहना है कि लोहड़ी मेले में एक बड़े पतीले में पहली 11 क्विंटल खिचड़ी पकेगी. इसको लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. लोग दूर-दूर से पतीला देखने आ रहे हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल भाजपा जो जल्द मिलणा नवां प्रदेश अध्यक्ष!

करसोग: तत्तापानी में आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार मेले में पर्यटन विभाग की ओर से खिचड़ी बनाने के लिए लाया गया बड़ा पतीला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. इस पतीले में एक साथ 11 क्विंटल चावल डालकर खिचड़ी बनाई जाएगी.

तत्तापानी में लोहड़ी और मकर सक्रांति उत्सव के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि एक ही पतीले में इतनी खिचड़ी तैयार की जाएगी. इस खिचड़ी से 12 हजार से ज्यादा लोगों का पेट भर सकता है. हरियाणा की मशहूर बर्तन मार्किट जगाधरी से ट्रक में लाया गया ये पतीला तत्तापानी पहुंच चुका है. इलाके में इतना बड़ा बर्तन आने की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी पतीले के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए तत्तापानी पहुंच रहे है.

Preparations for the district level Makar Sakranti fair in karsog, तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी
पतीले को देखते लोग.

पतीले को एक झलक देखने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. रविवार को करसोग के विधायक हीरालाल सहित कई लोगों ने पतीले के साथ अपनी तस्वीरें खिंची. ये पतीला 4 फुट ऊंचा और सवा सात फुट चौड़ा है. इस बार तत्तापानी में पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था की गई है.

लोहड़ी को सांय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी तत्तापानी आएंगे और यहां पहली बार जो रही सतलुज आरती में शामिल होंगे. आरती के बाद 3 हजार के करीब दीये सतलुज नदी में एक साथ प्रवाहित किए जाएंगे. ऐसे में संध्या से समय सतलुज नदी पर बनी झील दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी.

Preparations for the district level Makar Sakranti fair in karsog, तत्तापानी में इस पतीले में बनेगी 11 क्विंटल खिचड़ी
खिचड़ी तैयार करने के लिए बनाया गया चूल्हा.

पतीले के लिए बनाया गया है विशेष चूल्हा

पतीले में एक साथ 11 क्विंटल की खिचड़ी तैयार की जाएगी. इसके लिए तत्तापानी में एक ईंट का एक बड़ा चूल्हा बनाया गया है. इस चूल्हे में चारों ओर से लकड़ी डाले जाने की व्यवस्था की गई है. खिचड़ी बनाने के कई क्विंटल सुखी लकड़ियों की व्यवस्था की गई है. यहीं चूल्हे के साथ ही नरसिंह मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के लिए बैठकर खिचड़ी खिलाने की भी व्यवस्था की गई है.

विभाग ने बारिश से बचने के लिए टेंट की भी पहले ही व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालु आराम से खिचड़ी के स्वाद का मजा ले सके. इसी टेंट की निचली ओर सड़क के दोंनो ओर स्नानागार हैं. जहां महिला और पुरुषों के नहाने के लिए प्रशासन ने अलग अलग व्यवस्था की है. तत्तापानी ग्राम पंचायत के उपप्रधान बाबूराम शर्मा का कहना है कि लोहड़ी मेले में एक बड़े पतीले में पहली 11 क्विंटल खिचड़ी पकेगी. इसको लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. लोग दूर-दूर से पतीला देखने आ रहे हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल भाजपा जो जल्द मिलणा नवां प्रदेश अध्यक्ष!

Intro:तत्तापानी में पहली बार एक ही बर्तन में 11 क्विंटल चावल की खिचड़ी पकेगी। इस बर्तन को देखने के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं और पतीले के साथ सेल्फी ले रहे है। पतीला 4 फुट ऊंचा और सवा सात फुट चौड़ा है। Body:

करसोग
तत्तापानी में आयोजित होने जा रहे जिला स्तरीय मकर सक्रांति मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस बार मेले में पर्यटन विभाग की ओर से खिचड़ी बनाने के लिए लाया बड़ा पतीला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। इस पतीले में एक साथ 11 क्विंटल चावल डालकर खिचड़ी बनाई जाएगी। तत्तापानी में लोहड़ी और मकर सक्रांति उत्सव में के इतिहास में ये पहली बार हो रहा है कि एक ही पतीले में इतनी खिचड़ी तैयार की जाएगी। इस खिचड़ी से 12 हजार से अधिक लोगों का पेट भर सकता है। हरियाणा की मशहूर बर्तन मार्किट जगाधरी से ट्रक में लाया गया ये पतीला तत्तापानी पहुंच चुका है। इलाके में इतना बड़ा बर्तन आने की सूचना लगते ही स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी पतीले के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए तत्तापानी पहुंच रहे है। पतीले को एक झलक देखने को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। रविबार को करसोग के विधायक हीरालाल सहित कई लोगों ने पतीले के साथ अपनी तस्वीरें खिंची। ये पतीला 4 फुट ऊंचा और सवा सात फुट चौड़ा है। इस बार तत्तापानी में पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद खिचड़ी खिलाने की व्यवस्था की गई है। लोहड़ी को सांय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी तत्तापानी आएंगे और यहां पहली बार जो रही सतलुज आरती में शामिल होंगे। आरती के बाद 3 हजार के करीब दीये सतलुज नदी में एक साथ प्रवाहित किए जाएंगे। ऐसे में संध्या से समय सतलुज नदी पर बनी झील दीयों की रोशनी से जगमगा उठेगी। मीनाक्षी शर्मा का कहना है कि हम तत्तापानी बच्चों के साथ घूमने आएं है। हमने पहली बार खिचड़ी के लिए इतना बड़ा बर्तन देखा।


पतीले के लिए बनाया गया है विशेष चूल्हा:
जिस पतीले में एक साथ 11 क्विंटल की खिचड़ी तैयार की जाएगी। इसके लिए तत्तापानी में एक ईंट का एक बड़ा चूल्हा बनाया गया है। इस चुल्हे में चारों ओर से लकड़ी डाले जाने की व्यवस्था की गई है। खिचड़ी बनाने के कई क्विंटल सुखी लकड़ियों की व्यवस्था की गई है। यहीं चुल्हे के साथ ही नरसिंह मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के लिए बैठकर खिचड़ी खिलाने की भी व्यवस्था की गई है। विभाग से बारिश से बचने के लिए टेंट की भी पहले ही व्यवस्था की है। ताकि श्रद्धालु आराम से खिचड़ी के स्वाद का मजा ले सके। इसी टेंट की निचली ओर सड़क के दोंनो ओर स्नानागार हैं। जहां महिला और पुरुधों के नहाने के लिए प्रशासन ने अलग अलग व्यवस्था की है।
Conclusion:तत्तापानी ग्राम पंचायत के उपप्रधान बाबूराम शर्मा का कहना है कि लोहड़ी मेले में एक बड़े पतीले में पहली 11 क्विंटल खिचड़ी पकेगी। इसको लेकर लोगों में बहुत उत्साह है। लोग दूर दूर से पतीला देखने आ रहे हैं

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.