धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर में पंचायत प्रधानों के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां भी जोरों पर हैं. मंगलवार को एसडीएम की अगुवाई में धर्मपुर राजकीय महाविद्यालय के खेल मैदान में कर्मचारियों को रिहर्सल करवाई. उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि नियमों को ध्यान में रखकर कार्य करें और कोई भी गलती न करें, ताकि सही तरह से चुनाव हो सके.
सही तरह से हो काम
एसडीएम ने कहा कि पहले संधोल के गवैला में बैल्ट पेपर के उपर गलती से उम्मीदवारों के नाम अंकित कर दिये थे. ऐसी गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को सही तरह से काम करने की बात कही. एसडीएम ने कहा कि चुनाव सही और निष्पक्ष हों, इसके लिए सभी जिम्मेदारी के साथ काम करे. एसडीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि चुनावी प्रक्रिया में कोई बाधा न आये.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन
ये भी पढ़ेंः कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव ने सरकार पर साधा निशाना, इस मुद्दे पर संजय चौहान ने घेरा