मंडी: बड़ा देव कमरुनाग का ऐतिहासिक सरानाहुली मेले में आस्था का सैलाब उमड़ेगा. इस दौरान श्रद्धालु देव कमरुनाग झील में सोने चांदी के सिक्के, रुपये अर्पित करेंगे. यह मेला आगामी 14 और 15 जून को धूमधाम से मनाया जा रहा है.
मेले के आयोजन को लेकर मंदिर कमेटी और प्रशाशन ने तैयारियां शुरू कर दी है. इस मेले का श्रद्धालु बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. कई किलोमीटर पैदल सफर के बाद देव कमरुनाग के दर्शन हो पाते हैं.
बता दें कि मेले से पहले ही रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु देव कमरुनाग के दरबार पहुंच रहे हैं. यह दौर आगामी 14 व 15 को बढ़ जाएगा. यहां मेले अवसर पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ता है और लोग अपनी मन्नत के अनुसार झील में भी सोने चांदी के सिक्के अर्पित करेंगे. जनपद में देव कमरुनाग की मान्यता अधिक है. इन्हें बड़ा देव के नाम से भी जाना जाता है. शिवरात्रि महोत्सव का आगाज भी इनके आगमन से ही होता है.
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि मेले के लिए प्रशासनिक तौर पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन चौकस है. उन्होंने कहा कि लोग मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखे. एसडीएम ने कहा कि कोर्ट के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा. वहीं, बड़ा देव कमरुनाग के गूर लीलमन्नी ने बताया कि मंदिर कमेटी ने मेले के आयोजन को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ेंः मंडी में प्रकृति ने बरपाया कहर, सेब के पौधों को हुआ भारी नुकसान