मंडी: जिला कांग्रेस कमेटी ने नीरज भारती को सशर्त समर्थन दिया है. मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि वह नीरज भारती की ओर से कही जाने वाली अनाप-शनाप बातों का समर्थन तो नहीं करते, लेकिन जिस बात को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई है उसका विरोध करते हैं.
प्रकाश चौधरी ने कहा कि नीरज भारती कांग्रेस पार्टी के नेता हैं और पूर्व में विधायक व सीपीएस रह चुके हैं. नीरज भारती सोशल मीडिया पर विरोधियों को करारा और तीखा जबाव देते हैं. हाल ही में उन्होंने जो बात सोशल मीडिया पर लिखी उसमें कोई ऐसी बात नहीं थी जिसपर उनकी गिरफ्तारी की जाती. यह गिरफ्तारी सरकार के आदेशों पर हुई है क्योंकि सरकार सर्वोपरि होती है.
प्रकाश चौधरी ने माना कि नीरज भारती कुछ ऐसी बातें सोशल मीडिया पर लिखते हैं जिनका समर्थन नहीं किया जा सकता क्योंकि कुछ बातें पार्टी के ही नेताओं के बारे में होती है, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए मंडी जिला कांग्रेस कमेटी नीरज भारती के साथ खड़ी है.
बता दें कि नीरज भारती की गिरफ्तारी का प्रदेशभर में कांग्रेस विरोध कर रही है, नीरज भारती को सीआईडी ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया है. पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. वकील नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत पर 20 जून को सीआईडी थाना में नीरज भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा-124ए के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
नीरज भारती ने भारत-चीन विवाद पर सरकार को घेरते हुए फेसबुक पर एक टिप्पणी की थी. नीरज भारती पर फेसबुक पर लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप लगते रहे हैं. बीते साल 2019 में उन्होंने पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाली हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी निशाना बनाया गया था. तब भी उनके खिलाफ पुलिस ने आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: दामाद ने किया ससुर से सवाल: नीरज भारती मामले में अपना स्टैंड स्पष्ट करें धनीराम शांडिल