मंडी: नशा एक ऐसी बीमारी है जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है. शराब, सिगरेट, तम्बाकू और सिंथेटिक ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है. आज फुटपाथ और रेलवे प्लेटफार्म पर रहने वाले बच्चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं.
वहीं, अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के मौके पर धर्मपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा. इसमें उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह नशे से दूर रहें और नशे को दूर भगाने के लिए अपना अहम रोल निभाएं.
इस मौके पर थाना प्रभारी धर्मपुर कुलदीप पटियाल की अध्यक्षता में पुलिस के जवानों व स्थानीय लोगों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वह नशे को दूर करने के लिए अपना पूरा सहयोग करेंगे.
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि आपके आसपास कहीं कोई नशे का कारोबार करता है तो आप इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा सकते है. पुलिस शिकायत करने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान बिल्कुल गोपनीय रखी जाएगी.
कुलदीप सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में फंसती जा रही है और हमें अपने भविष्य को बचाना है. इसके लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने युवा पीढ़ी से भी आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशा करने से रोकें.
बता दें कि हर साल 26 जून को 'अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस' मनाया जाता है. नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण के लिए 'संयुक्त राष्ट्र महासभा' ने 7 दिसंबर 1987 को यह प्रस्ताव पारित किया था और तभी से हर साल लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसे मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: करसोग में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर निकाली रैली