ETV Bharat / state

चुनाव संपन्न होते ही पटरी पर लौट रही जिंदगी, आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार - मंडी

पुलिस प्रशासन ने थानों में जमा बंदूकों को वापिस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुनाव के दौरान सभी हथियार को पुलिस थानों में जमा करवाए गए थे.

आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार
author img

By

Published : May 29, 2019, 5:22 AM IST

मंडी: आचार संहिता हटते ही विकास कार्यों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव खत्म होने के बाद अब थानों में जमा लोगों के हथियारों को वापस किया जा रहा है.

police returning weapons
हथियार वापस करती पुलिस

हिमाचल में अधिकतर बंदूके जानवरों से फसलों को बचाने या आत्मरक्षा के लिए ली गयी हैं. इसके लिए बकायदा लाइसेंस जारी किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होते ही सभी वेपन धारकों को अपने नजदीकी थानों में हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे. चुनाव नतीजों के बाद अब आचार संहिता हट चुकी है. ऐसे अब सभी बंदूकधारकों को उनके हथियार लौटाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार

पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में 11750 वेपन जमा हुए थे. अब पुलिस ने नियमानुसार अपने कार्यालय से जारी की गई रसीद के आधार पर लोगों को उनके हथियार वापस करने शुरू कर दिए हैं.

police returning weapons
हथियारधारकों को वापस किए गए वेपन

पढ़ें- CM के गांव में पर्यटक नौका विहार में होगी वोटिंग, मनरेगा के तहत बनेगा प्रदेश का पहला पिकनिक स्पॉट

मंडी: आचार संहिता हटते ही विकास कार्यों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव खत्म होने के बाद अब थानों में जमा लोगों के हथियारों को वापस किया जा रहा है.

police returning weapons
हथियार वापस करती पुलिस

हिमाचल में अधिकतर बंदूके जानवरों से फसलों को बचाने या आत्मरक्षा के लिए ली गयी हैं. इसके लिए बकायदा लाइसेंस जारी किए गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होते ही सभी वेपन धारकों को अपने नजदीकी थानों में हथियार जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे. चुनाव नतीजों के बाद अब आचार संहिता हट चुकी है. ऐसे अब सभी बंदूकधारकों को उनके हथियार लौटाने का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आचार संहिता हटते ही पुलिस लौटा रही हथियार

पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में 11750 वेपन जमा हुए थे. अब पुलिस ने नियमानुसार अपने कार्यालय से जारी की गई रसीद के आधार पर लोगों को उनके हथियार वापस करने शुरू कर दिए हैं.

police returning weapons
हथियारधारकों को वापस किए गए वेपन

पढ़ें- CM के गांव में पर्यटक नौका विहार में होगी वोटिंग, मनरेगा के तहत बनेगा प्रदेश का पहला पिकनिक स्पॉट

Intro:मंडी। आचार सहिंता हटते ही विकास कार्यों ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। वहीं, बंदूकधारियों ने भी राहत की सांस ली है। वह अपनी बंदूकों को बिना किसी डर के अपने साथ ले जा सकते हैं। थानों में जमा पड़ी बंदूकों को वापिस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव के दौरान सभी वेपन थानों में जमा करवा लिए गए थे।






Body:हिमाचल में अधिकतर बंदूके जानवरों से फसलों को बचाने या आत्मरक्षा के लिए ली गयी हैं। इसके लिए बाकायदा लाइसेंस जारी किए गए हैं। लोकसभा चुनावों के दौरान आचार संहिता लागू होते ही सभी वेपन धारकों को अपने नजदीकी थानों में हथियार जमा करवाने पड़े थे। चुनाव नतीजों के बाद अब आचार संहिता हट चुकी है। ऐसे अब सभी बंदूकधारक अपने हथियार ले सकते हैं। बता दें कि जिला दंडाधिकारी के आदेश पर बंदूकें थानों में जमा करवानी पड़ती है। आदेश की अनदेखी पर कार्रवाई हो हो सकती है।


Conclusion:पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि मंडी जिले में 11750 वेपन जमा हुए थे और अब पुलिस ने नियमानुसार अपने कार्यालय से जारी की गई रसीद के आधार पर लोगों को उनके हथियार वापस करने आरंभ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी वेपन धारक अपने जमा किए हुए हथियार ले जा सकते हैं


बाइट---गुरदेव चंद शर्मा पुलिस अधीक्षक मंडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.