ETV Bharat / state

सुंदरनगर पुलिस ने सुलझाया हंसराज की मौत का मामला, रिश्तेदार सुभाष निकला हत्यारा

सुंदरनगर की जड़ोल में हंसराज की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी सुभाष रिश्तेदारी में आया था. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

hansraj murder case.
हंसराज की मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:27 PM IST

सुंदरनगर: वीरवार को जड़ोल में संदेहास्पद परिस्थितियों में हंसराज को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक हंसराज की हत्या करने वाला उसके भाई का साला निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक जड़ोल पंचायत निवासी हंसराज वारदात वाली रात 12 बजे अपने भाई ज्ञान चंद ऊर्फ सुरेश कुमार को लेने पेट्रोल पंप गया था. उस समय उसके साथ ज्ञान चंद का चचेरा साला सुभाष भी मौजूद था. इसके उपरांत इन तीनों ने कार में बैठकर शराब पी और रात 2 बजे घर वापस आ गए. घर पहुंचने पर मृतक का भाई अपने घर सोने के लिए चला गया, लेकिन हंसराज और आरोपी सुभाष घर के बाहर बैठकर बातचीच करते रहे.

वीडियो

हंसराज की बेटी का दरवाजा खटखटा रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक हंसराज ने अपनी बेटी से कमरे की चाबी मांगी. घटना वाली रात आरोपी सुभाष बार-बार मृतक की बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटा रहा था. इस पर हंसराज ने सुभाष को बच्चों को तंग नहीं करने के लिए कहा. उस समय कमरे में मृतक की बेटी के अलावा उसका छोटा भाई भी सोया हुआ था. इसके उपरांत हंसराज ने सुभाष को थप्पड़ मारा. मृतक की बेटी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई.

इलाज के दौरान हंसराज की मौत

सुबह हंसराज साथ वाले कमरे में खून से लथपथ मिला जिसके बाद जल्दी से उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से एक कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू में हंसराज की मौत गुरुवार को हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले में मृतक के भाई के चचेरे साले के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 354(ए) में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है. आरोपी की शिनाख्त सुभाष (28) पुत्र देवराज निवासी रायसन डाकघर अरछंडी पुलिस थाना पतलीकूहल जिला कुल्लू के तौर पर हुई है. गुरबचन सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सुंदरनगर: वीरवार को जड़ोल में संदेहास्पद परिस्थितियों में हंसराज को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक हंसराज की हत्या करने वाला उसके भाई का साला निकला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक जड़ोल पंचायत निवासी हंसराज वारदात वाली रात 12 बजे अपने भाई ज्ञान चंद ऊर्फ सुरेश कुमार को लेने पेट्रोल पंप गया था. उस समय उसके साथ ज्ञान चंद का चचेरा साला सुभाष भी मौजूद था. इसके उपरांत इन तीनों ने कार में बैठकर शराब पी और रात 2 बजे घर वापस आ गए. घर पहुंचने पर मृतक का भाई अपने घर सोने के लिए चला गया, लेकिन हंसराज और आरोपी सुभाष घर के बाहर बैठकर बातचीच करते रहे.

वीडियो

हंसराज की बेटी का दरवाजा खटखटा रहा था आरोपी

पुलिस के मुताबिक हंसराज ने अपनी बेटी से कमरे की चाबी मांगी. घटना वाली रात आरोपी सुभाष बार-बार मृतक की बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटा रहा था. इस पर हंसराज ने सुभाष को बच्चों को तंग नहीं करने के लिए कहा. उस समय कमरे में मृतक की बेटी के अलावा उसका छोटा भाई भी सोया हुआ था. इसके उपरांत हंसराज ने सुभाष को थप्पड़ मारा. मृतक की बेटी अपने कमरे में सोने के लिए चली गई.

इलाज के दौरान हंसराज की मौत

सुबह हंसराज साथ वाले कमरे में खून से लथपथ मिला जिसके बाद जल्दी से उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मौके से एक कुल्हाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुरबचन सिंह रणौत ने कहा कि ग्राम पंचायत जड़ोल के गांव ठारू में हंसराज की मौत गुरुवार को हुई थी. उन्होंने कहा कि मामले में मृतक के भाई के चचेरे साले के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 354(ए) में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की गई है. आरोपी की शिनाख्त सुभाष (28) पुत्र देवराज निवासी रायसन डाकघर अरछंडी पुलिस थाना पतलीकूहल जिला कुल्लू के तौर पर हुई है. गुरबचन सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.